ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः डोइवाला में 30 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे, 13 स्थानों पर कोई भी आवेदन नहीं - डोइवाला में पंचायत  चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डोइवाला विकासखंड के अंतर्गत 30 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे .वहीं 13 स्थानों पर वार्ड सदस्यों ने नहीं किया कोई भी आवेदन.

पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 3:26 PM IST

डोइवालाः डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत प्रपत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. जिसमें ग्राम प्रधान के 3 आवेदन, बीडीसी के 12 आवेदन और वार्ड सदस्य के 21 आवेदन निरस्त हो गए हैं. अब 30 वार्ड सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. इन स्थानों पर केवल एक ही प्रत्याशी ने आवेदन किया है. इन प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.

30 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे.
  • रखवाला गांव
  • वार्ड एक से आरती
  • वार्ड 4 से अनीता देवी
  • वार्ड 5 से कुमारी बेबी
  • वार्ड 6 से सत्य प्रकाश
  • वार्ड 7 से किरण देवी
  • बागी ग्राम सभा से
  • वार्ड 2 से सरिता
  • वार्ड 7 से रीता देवी
  • बडो वाला ग्राम सभा से
  • वार्ड 1 से मधु देवी
  • वार्ड 2 से राजबाला
  • वार्ड 3 से सुशीला
  • वार्ड 4 से धीरज
  • वार्ड 7 से मोहन
  • भोगपुर ग्राम सभा से
  • वार्ड 1 से बबीता
  • वार्ड 2 से राजीव
  • वार्ड 4 से अब्दुल कबीर
  • वार्ड 5 से अफ़साना
  • वार्ड 7 से विजयलक्ष्मी
  • वार्ड 8 से महावीर
  • वार्ड 9 से शकुंतला
  • गडुलग्राम सभा
  • वार्ड 6 से संदीप
  • वार्ड 7 से राजेश
  • जीवन वाला ग्रामसभा
  • वार्ड 1 से पूजा बिजलवान
  • वार्ड 3 से नसीब कौर
  • वार्ड 9 से हरजिंदर
  • कालू वाला ग्रामसभा
  • वार्ड 1 से उम्मेद
  • वार्ड 4 से प्रेम सिंह
  • वार्ड 5 से अमित
  • वार्ड 6 से अजय
  • वार्ड 7 से जयोति
  • वार्ड 8 से पूनम
  • यह भी पढ़ेंः जल्द जारी हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण, जुड़वा बच्चों पर भी स्थिति हुई साफ

रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि 30 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद 5 ग्राम सभाओं में 13 वार्ड सदस्यों ने किसी भी ने आवेदन जमा नहीं किया है. इन ग्राम सभाओं में कालू वाला, बडो वाला, गुडुल, कोडसी, भोगपुर, ग्राम सभाओ से वार्ड सदस्य ने आवेदन नहीं किया है.

डोइवालाः डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत प्रपत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. जिसमें ग्राम प्रधान के 3 आवेदन, बीडीसी के 12 आवेदन और वार्ड सदस्य के 21 आवेदन निरस्त हो गए हैं. अब 30 वार्ड सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. इन स्थानों पर केवल एक ही प्रत्याशी ने आवेदन किया है. इन प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.

30 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे.
  • रखवाला गांव
  • वार्ड एक से आरती
  • वार्ड 4 से अनीता देवी
  • वार्ड 5 से कुमारी बेबी
  • वार्ड 6 से सत्य प्रकाश
  • वार्ड 7 से किरण देवी
  • बागी ग्राम सभा से
  • वार्ड 2 से सरिता
  • वार्ड 7 से रीता देवी
  • बडो वाला ग्राम सभा से
  • वार्ड 1 से मधु देवी
  • वार्ड 2 से राजबाला
  • वार्ड 3 से सुशीला
  • वार्ड 4 से धीरज
  • वार्ड 7 से मोहन
  • भोगपुर ग्राम सभा से
  • वार्ड 1 से बबीता
  • वार्ड 2 से राजीव
  • वार्ड 4 से अब्दुल कबीर
  • वार्ड 5 से अफ़साना
  • वार्ड 7 से विजयलक्ष्मी
  • वार्ड 8 से महावीर
  • वार्ड 9 से शकुंतला
  • गडुलग्राम सभा
  • वार्ड 6 से संदीप
  • वार्ड 7 से राजेश
  • जीवन वाला ग्रामसभा
  • वार्ड 1 से पूजा बिजलवान
  • वार्ड 3 से नसीब कौर
  • वार्ड 9 से हरजिंदर
  • कालू वाला ग्रामसभा
  • वार्ड 1 से उम्मेद
  • वार्ड 4 से प्रेम सिंह
  • वार्ड 5 से अमित
  • वार्ड 6 से अजय
  • वार्ड 7 से जयोति
  • वार्ड 8 से पूनम
  • यह भी पढ़ेंः जल्द जारी हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण, जुड़वा बच्चों पर भी स्थिति हुई साफ

रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि 30 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद 5 ग्राम सभाओं में 13 वार्ड सदस्यों ने किसी भी ने आवेदन जमा नहीं किया है. इन ग्राम सभाओं में कालू वाला, बडो वाला, गुडुल, कोडसी, भोगपुर, ग्राम सभाओ से वार्ड सदस्य ने आवेदन नहीं किया है.

Intro:डोईवाला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत 30 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे वही 13 स्थानों पर वार्ड सदस्यों ने नहीं किया कोई भी आवेदन ।

डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत प्रपत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है जिसमें ग्राम प्रधान के 3 आवेदन निरस्त बीडीसी के 12 आवेदन और वार्ड सदस्य के 21 आवेदन निरस्त होने के बाद 30 वार्ड सदस्यों के निर्विरोध चुने का रास्ता साफ हो गया है इन स्थानों पर केवल एक ही प्रत्याशी ने आवेदन किया है । इन प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है ।



Body:रखवाला गांव के
वार्ड एक से आरती
वार्ड 4 से अनीता देवी
वार्ड 5 से कुमारी बेबी
वार्ड 6 से सत्य प्रकाश
वार्ड 7 से किरण देवी

बागी ग्राम सभा से

वार्ड 2 से सरिता
वार्ड 7 से रीता देवी

बडो वाला ग्राम सभा से

वार्ड 1 से मधु देवी
वार्ड 2 से राजबाला
वार्ड 3 से सुशीला
वार्ड 4 से धीरज
वार्ड 7 से मोहन

भोगपुर ग्राम सभा से

वार्ड 1 से बबीता
वार्ड 2 से राजीव
वार्ड 4 से अब्दुल कबीर
वार्ड 5 से अफ़साना
वार्ड 7 से विजयलक्ष्मी
वार्ड 8 से महावीर
वार्ड 9 से शकुंतला

गडुलग्राम सभा से

वार्ड 6 से संदीप
वार्ड 7 से राजेश

जीवन वाला ग्राम सभा से

वार्ड 1 से पूजा बिजलवान
वार्ड 3 से नसीब कौर
वार्ड 9 से हरजिंदर

कालू वाला ग्राम सभा से

वार्ड 1 से उम्मेद
वार्ड 4 से प्रेम सिंह
वार्ड 5 से अमित
वार्ड 6 से अजय
वार्ड 7 से जयोति
वार्ड 8 से पूनम

प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है ।


Conclusion:रिटर्निंग अधिकारी यसवंत सिंह चौधरी ने बताया कि 30 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद 5 ग्राम सभाओं में 13 वार्ड सदस्यों ने कोई भी आवेदन जमा नहीं किया है । इन ग्राम सभाओं में
कालू वाला, बडो वाला, गुडुल, कोडसी, भोगपुर, ग्राम सभाओ से वार्ड सदस्य ने आवेदन नही किया है ।

बाईट यशवंत सिंह चौधरी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.