ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. 16 अक्टूबर को तीसरे व आखिरी चरण की वोटिंग होगी. 21 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होगी.

पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:25 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दूसरे चरण का मतदान आज (11 अक्टूबर) को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. राज्य के सभी हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चला. किसी भी जिले से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला. दूसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 31 विकासखंडों में चुनाव हुआ. इस चरण में 14,55,730 मतदाताओं ने 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. राज्य के सभी भागों में शाम 4 बजे तक 59 फीसदी मतदान की सूचना है. उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 71.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

आंकड़े शाम 4 बजे तक

1- उधम सिंह नगर- तीन ब्लाकों में 71.57 फीसदी मतदान हुआ.

  • बाजपुर- 72.1 प्रतिशत
  • काशीपुर- 73.1 प्रतिशत
  • जसपुर- 69.9 प्रतिशत

2- उत्तरकाशी

  • चिन्यालीसौड़ में 62.61 प्रतिशत
  • नौगांव में 70.69 प्रतिशत
  • कुल 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ

3- अल्मोड़ा

  • भैंसियाछाना- 57.81 प्रतिशत
  • ताड़ीखेत- 54.81 प्रतिशत
  • द्वाराहाट- 54.02 प्रतिशत
  • चौखुटिया- 50.47 प्रतिशत
  • कुल प्रतिशत- 54.00 प्रतिशत

4- चंपावत- 56.43 प्रतिशत

5- नैनीताल- 63.70 प्रतिशत

6- पिथौरागढ़- 55.70 प्रतिशत

7- बागेश्वर- 55.48 प्रतिशत

8- चमोली- 57.92 प्रतिशत

9- टिहरी- 50.42 प्रतिशत

10- देहरादून- 66.22 प्रतिशत

11- पौड़ी- 55.20 प्रतिशत

12- रुद्रप्रयाग- 41.57 प्रतिशत

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दूसरे चरण का मतदान आज (11 अक्टूबर) को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. राज्य के सभी हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चला. किसी भी जिले से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला. दूसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 31 विकासखंडों में चुनाव हुआ. इस चरण में 14,55,730 मतदाताओं ने 12,094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. राज्य के सभी भागों में शाम 4 बजे तक 59 फीसदी मतदान की सूचना है. उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 71.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

आंकड़े शाम 4 बजे तक

1- उधम सिंह नगर- तीन ब्लाकों में 71.57 फीसदी मतदान हुआ.

  • बाजपुर- 72.1 प्रतिशत
  • काशीपुर- 73.1 प्रतिशत
  • जसपुर- 69.9 प्रतिशत

2- उत्तरकाशी

  • चिन्यालीसौड़ में 62.61 प्रतिशत
  • नौगांव में 70.69 प्रतिशत
  • कुल 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ

3- अल्मोड़ा

  • भैंसियाछाना- 57.81 प्रतिशत
  • ताड़ीखेत- 54.81 प्रतिशत
  • द्वाराहाट- 54.02 प्रतिशत
  • चौखुटिया- 50.47 प्रतिशत
  • कुल प्रतिशत- 54.00 प्रतिशत

4- चंपावत- 56.43 प्रतिशत

5- नैनीताल- 63.70 प्रतिशत

6- पिथौरागढ़- 55.70 प्रतिशत

7- बागेश्वर- 55.48 प्रतिशत

8- चमोली- 57.92 प्रतिशत

9- टिहरी- 50.42 प्रतिशत

10- देहरादून- 66.22 प्रतिशत

11- पौड़ी- 55.20 प्रतिशत

12- रुद्रप्रयाग- 41.57 प्रतिशत

[10/11, 12:32 PM] +91 94117 76715: बागेश्वर-
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के  विकास खंड गरुड़ के  123 पोलिंग बूथों में द्वितीय चरण का मतदान  12 बजे  तक 28.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
[10/11, 12:36 PM] VIKAS VERMA KOTDWAR: कोटद्वार ब्रेकिंग।

दुगड्डा. 23.2 प्रतिसत

यममेस्वर 22.0 प्रतिसत

द्वारीखाल 20.9 प्रतिसत

एकेस्वर 21.6 प्रतिसत

जयहरीखाल 21.2 प्रतिसत

12  बजे तक का  वोटिंग प्रतिसत रिपोर्ट 5 ब्लॉकों का।
[10/11, 12:57 PM] RAKESH RAWAT RUDRAPUR: उधम सिंह नगर || त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में उधम सिंह नगर के तीन ब्लाकों में शान्तिपूर्वक चल रहा है मतदान, 12 बजे तक जिले में 34.2 फीसदी हो चूका है मतदान।
बाज़पुर - 34.5 ℅
काशीपुर - 37.1%
बाज़पुर - 31.7%
[10/11, 1:16 PM] VIPIN NEGI UTTARKASHI: उत्तरकाशी।  मतदान अपडेट दोपहर 12 बजे तक विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 30.66 प्रतिशत मतदान हुआ। विकासखंड नौगांव में 33.89 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकास खंडों में कुल  32.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।
[10/11, 1:31 PM] LALIT BHATT ALMORA: अल्मोड़ा

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण प्रातः 12 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत -

 भैंसियाछाना-28.00
ताड़ीखेत -30.50
द्वाराहाट -28.77
चौखुटिया -28.04

   कुल प्रतिशत - 29.07
---------------
[10/11, 1:35 PM] +91 89380 88248: विकासनगर _ कालसी ब्लाक दोपहर मतदान अपडेट-
विकासखंड कालसी मे दोपहर 12 बजे तक 33.97प्रतिशत मतदान हुआ।
[10/11, 1:41 PM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: 12o'clock Dhari 33.77%
[10/11, 1:42 PM] +91 94581 14866: Jaspur 31.7% मतदान 12 बजे तक
काशीपुर में 37.1 और बाजपुर में 31.7 मतदान 12 बजे तक हुआ.
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.