देहरादून: उत्तराखंड सरकार का अपना दुग्ध ब्रांड 'आंचल' अब जल्द ही अपने देहरादून स्थित प्लांट में अपने उत्पादों के साथ अमूल ब्रांड के मिल्क प्रोडक्ट की पैकेजिंग का कार्य भी शुरू करेगा. जिसके तहत वर्तमान में आंचल दुग्ध संघ के प्लांट के रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. जिसे अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी
ईटीवी भारत से बात करते हुए आंचल दुग्ध संघ के महाप्रबंधक मानसिंह पाल ने बताया कि फिलहाल प्लांट के रिनोवेशन का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में नए साल में जनवरी माह से अमूल के विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिससे सीधे तौर पर आंचल दुग्ध संघ को हर महीने 20 से 25 लाख रुपए का लाभ होगा.