ETV Bharat / state

देहरादून आंचल डेरी के प्लांट में होगी अमूल के प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग, संघ को होगा लाखों का फायदा - Packaging of Amul's products will start in Dehradun Anchal dairy plant

जनवरी महीने से आंचल डेरी के देहरादून स्थित प्लांट में अमूल के विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिससे सीधे तौर पर आंचल दुग्ध संघ को हर महीने 20 से 25 लाख रुपए का लाभ होगा.

packaging-of-amuls-products-will-start-in-dehradun-anchal-dairy-plant
देहरादून आंचल डेरी के प्लांट में होगी अमूल के प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार का अपना दुग्ध ब्रांड 'आंचल' अब जल्द ही अपने देहरादून स्थित प्लांट में अपने उत्पादों के साथ अमूल ब्रांड के मिल्क प्रोडक्ट की पैकेजिंग का कार्य भी शुरू करेगा. जिसके तहत वर्तमान में आंचल दुग्ध संघ के प्लांट के रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. जिसे अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

देहरादून आंचल डेरी के प्लांट में होगी अमूल के प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग
बता दें कि साल 2019 में इन्वेस्टर समिट के दौरान अमूल और आंचल दुग्ध संघ के बीच कारोबार को बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे. जिसके तहत साल 2021 की शुरुआत में जनवरी महीने से आंचल दुग्ध संघ देहरादून स्थित अपने प्लांट में अमूल ब्रांड के दूध, दही पनीर और छांछ की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू करेगा. वहीं, पैकेजिंग के लिए तरल दूध और पैकिंग सामग्री अमूल कंपनी खुद आंचल दुग्ध संघ को उपलब्ध कराएगी.

पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

ईटीवी भारत से बात करते हुए आंचल दुग्ध संघ के महाप्रबंधक मानसिंह पाल ने बताया कि फिलहाल प्लांट के रिनोवेशन का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में नए साल में जनवरी माह से अमूल के विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिससे सीधे तौर पर आंचल दुग्ध संघ को हर महीने 20 से 25 लाख रुपए का लाभ होगा.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार का अपना दुग्ध ब्रांड 'आंचल' अब जल्द ही अपने देहरादून स्थित प्लांट में अपने उत्पादों के साथ अमूल ब्रांड के मिल्क प्रोडक्ट की पैकेजिंग का कार्य भी शुरू करेगा. जिसके तहत वर्तमान में आंचल दुग्ध संघ के प्लांट के रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. जिसे अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

देहरादून आंचल डेरी के प्लांट में होगी अमूल के प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग
बता दें कि साल 2019 में इन्वेस्टर समिट के दौरान अमूल और आंचल दुग्ध संघ के बीच कारोबार को बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे. जिसके तहत साल 2021 की शुरुआत में जनवरी महीने से आंचल दुग्ध संघ देहरादून स्थित अपने प्लांट में अमूल ब्रांड के दूध, दही पनीर और छांछ की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू करेगा. वहीं, पैकेजिंग के लिए तरल दूध और पैकिंग सामग्री अमूल कंपनी खुद आंचल दुग्ध संघ को उपलब्ध कराएगी.

पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

ईटीवी भारत से बात करते हुए आंचल दुग्ध संघ के महाप्रबंधक मानसिंह पाल ने बताया कि फिलहाल प्लांट के रिनोवेशन का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में नए साल में जनवरी माह से अमूल के विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिससे सीधे तौर पर आंचल दुग्ध संघ को हर महीने 20 से 25 लाख रुपए का लाभ होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.