ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए दून अस्पताल तैयार, वर्किंग कंडीशन में ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. पिछली लहर में देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया था. उस समय दून अस्पताल में आईसीयू बेड से लेकर ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट स्थापित किया गया था, जो वर्किंग कंडीशन में है. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए दून अस्पताल पूरी से तैयार नजर आ रहा है.

Doon Hospital covid patients treatment
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:27 PM IST

कोरोना से निपटने के लिए दून अस्पताल तैयार

देहरादूनः दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) की दहशत है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की आरटी पीसीआर जांच (RT PCR Test) जरूरी कर दी गई है.

वहीं, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. इसी कड़ी में बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग (Whole Genome Sequence) के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाए. इधर, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून (Govt Doon Medical College Hospital Dehradun) के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक, चीन में कोरोना संक्रमण (China corona virus) के मामले बढ़ने के बाद भारत सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सभी राज्यों को भी वार्निंग और प्रिपरेशन के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से ही दून अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट वर्क कर रहा है. बेड की समुचित व्यवस्था है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले कोरोना काल के दौरान सौ आईसीयू बेड (ICU Bed in Doon Hospital) बनाए गए थे. उन्हें अन्य बेड पर कन्वर्ट कर दिया गया था. डॉक्टर खत्री ने बताया कि अभी अस्पताल में 20 से 25 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. यदि जरूरत पड़ती है तो आईसीयू बेड बढ़ा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मैन पावर की भी कहीं कोई कमी नहीं है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल में तैयारियां पूरी हैं. भविष्य में यदि संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ेंः भीड़ में आज से मास्क जरूरी, 100% बूस्टर डोज का लक्ष्य, जीनोमिक सीक्वेंसिंग क्षमता बढ़ाई

कोरोना से निपटने के लिए दून अस्पताल तैयार

देहरादूनः दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) की दहशत है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की आरटी पीसीआर जांच (RT PCR Test) जरूरी कर दी गई है.

वहीं, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. इसी कड़ी में बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग (Whole Genome Sequence) के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाए. इधर, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून (Govt Doon Medical College Hospital Dehradun) के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक, चीन में कोरोना संक्रमण (China corona virus) के मामले बढ़ने के बाद भारत सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सभी राज्यों को भी वार्निंग और प्रिपरेशन के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से ही दून अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट वर्क कर रहा है. बेड की समुचित व्यवस्था है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले कोरोना काल के दौरान सौ आईसीयू बेड (ICU Bed in Doon Hospital) बनाए गए थे. उन्हें अन्य बेड पर कन्वर्ट कर दिया गया था. डॉक्टर खत्री ने बताया कि अभी अस्पताल में 20 से 25 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. यदि जरूरत पड़ती है तो आईसीयू बेड बढ़ा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मैन पावर की भी कहीं कोई कमी नहीं है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल में तैयारियां पूरी हैं. भविष्य में यदि संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ेंः भीड़ में आज से मास्क जरूरी, 100% बूस्टर डोज का लक्ष्य, जीनोमिक सीक्वेंसिंग क्षमता बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.