ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे जुगाड़ और ओवरलोडिंग वाहन, RTO की इस रणनीति से लगेगी लगाम - RTO Sunil Sharma

राजधानी में ओवरलोडिंग और जुगाड़ वाहन एक गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं, क्योंकि लगातार शहर में ना सिर्फ जुगाड़ वाहनों की तादाद बढ़ रही है बल्कि, ओवरलोडिंग के मामले भी बढ़ रहे है. ऐसे में क्या है आरटीओ की रणनीति जानें इस रिपोर्ट में..Dehradun overloading news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 7:07 PM IST

देहरादून में जुगाड़ और ओवरलोडिंग वाहन बनें गंभीर समस्या

देहरादून: सड़कों पर अवैध रूप से ओवरलोडिंग और जुगाड़ वाहन फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने और लोगों को चोट लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में आरटीओ प्रशासन की ओर से पहले भी कई बार जुगाड़ वाहन और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर आसानी से इस तरह की गाड़ियां देखी जा सकती हैं. दरअसल कुछ समय के लिए आरटीओ की ओर से इस संबंध में अभियान चलाया जाता है और उस दौरान वाहनों के चालान काटे जाते हैंं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है.

जुगाड़ वाहनों के सवाल पर आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि आरटीओ के संज्ञान में ये मामला है. आरटीओ परिवर्तन की टीम ने भी कई दफा देखा है कि लोग मोटरसाइकिल को सामान ढोने का जरिया बना लेते है, जोकि पूरी तरह से अवैध है. लिहाजा, इस संबंध में कार्रवाई भी की गई है. पिछले दिनों करीब 25 ऐसे जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि जुगाड़ वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अभी तक वाहनों को सीज करने की जगह उसे कबाड़ी वाले कटवा दिया जाता था. ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि ना सिर्फ वाहनों को कटवाया जाएगा, बल्कि जो लोग सामान ढोने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं या फिर जिसका सामान ऐसे वाहनों के जरिए ढोया जाता है. उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खटीमा में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा

ओवरलोड वाहनों के सवाल पर आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि विकास नगर क्षेत्र में आरटीओ की ओर से दो टीमें में तैनात की गई थी. पहले भी विकास नगर क्षेत्र से ओवरलोडिंग की शिकायत मिल चुकी है, जिसको देखते हुए धर्मावाला में ही एक टीम को तैनात कर दी गई है. लिहाजा रोटेशन के अनुसार 24 घंटे आरटीओ की टीम वहां निगरानी कर रही है. इसके अलावा मोबाइल टीम भी इस क्षेत्र में गश्त करती रहती है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 16 बसों का चालान, 3 सीज

देहरादून में जुगाड़ और ओवरलोडिंग वाहन बनें गंभीर समस्या

देहरादून: सड़कों पर अवैध रूप से ओवरलोडिंग और जुगाड़ वाहन फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने और लोगों को चोट लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में आरटीओ प्रशासन की ओर से पहले भी कई बार जुगाड़ वाहन और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर आसानी से इस तरह की गाड़ियां देखी जा सकती हैं. दरअसल कुछ समय के लिए आरटीओ की ओर से इस संबंध में अभियान चलाया जाता है और उस दौरान वाहनों के चालान काटे जाते हैंं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है.

जुगाड़ वाहनों के सवाल पर आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि आरटीओ के संज्ञान में ये मामला है. आरटीओ परिवर्तन की टीम ने भी कई दफा देखा है कि लोग मोटरसाइकिल को सामान ढोने का जरिया बना लेते है, जोकि पूरी तरह से अवैध है. लिहाजा, इस संबंध में कार्रवाई भी की गई है. पिछले दिनों करीब 25 ऐसे जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि जुगाड़ वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अभी तक वाहनों को सीज करने की जगह उसे कबाड़ी वाले कटवा दिया जाता था. ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि ना सिर्फ वाहनों को कटवाया जाएगा, बल्कि जो लोग सामान ढोने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं या फिर जिसका सामान ऐसे वाहनों के जरिए ढोया जाता है. उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खटीमा में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा

ओवरलोड वाहनों के सवाल पर आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि विकास नगर क्षेत्र में आरटीओ की ओर से दो टीमें में तैनात की गई थी. पहले भी विकास नगर क्षेत्र से ओवरलोडिंग की शिकायत मिल चुकी है, जिसको देखते हुए धर्मावाला में ही एक टीम को तैनात कर दी गई है. लिहाजा रोटेशन के अनुसार 24 घंटे आरटीओ की टीम वहां निगरानी कर रही है. इसके अलावा मोबाइल टीम भी इस क्षेत्र में गश्त करती रहती है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 16 बसों का चालान, 3 सीज

Last Updated : Oct 24, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.