ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम बदलने के संकेत, पहाड़ों पर होगी बारिश बर्फबारी तो मैदान में कोहरा

Weather will change in Uttarakhand उत्तराखंड में साल के अंतिम दिनों में मौसम करवट बदल सकता है. खास बात ये है कि दिसंबर महीने में बारिश का इंतजार महीने के अंतिम दिनों में खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का आकलन है कि आने वाले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की जा सकती है. उधर मैदानी जिलों में कोहरे का सितम जारी रहने की आशंका है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Dec 30, 2023, 8:52 AM IST

Uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अब कुछ बदलता हुआ नजर आएगा. खासतौर पर पहाड़ी जनपदों में बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड होने का आकलन है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कुछ पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इससे ठंड और बढ़ जाएगी.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गढ़वाल मंडल के दो जिलों उत्तरकाशी और चमोली में हल्की बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जनपद बारिश और बर्फबारी से प्रभावित रह सकता है. इस दौरान इन जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने का भी अनुमान है. इसके अलावा आसपास के जनपदों में भी मौसम में कुछ बदलाव की संभावना है.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड में आज भी कोहरा है.

हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट: उधर दूसरी तरफ मैदानी जिलों में बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के दो मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दोनों ही जिलों में ऑरेंज अलर्ट घने कोहरे को लेकर जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इन जनपदों के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

Uttarakhand weather
मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

ऐसा रहेगा तापमान: प्रदेश के कई जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी उम्मीद है, जिसका असर दिन के समय तापमान पर भी पड़ सकता है. सुबह और शाम के वक्त तापमान में काफी कमी रहेगी, जबकि दिन के समय बादल छाए रहने के कारण भी अधिकतम तापमान में कुछ कमी रह सकती है. देहरादून जिले में तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसी तरह पंतनगर में 20 डिग्री अधिकतम तो न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है. मुक्तेश्वर में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम 4.4 डिग्री तक तापमान रह सकता है.
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज के कारण बदला मौसम का पैटर्न, उत्तराखंड में 50 फीसदी कम हुई बारिश, सूखी सर्दी का खेती पर असर

कुमाऊं के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. देर रात से हल्द्वानी में भी कोहरे की घनी चादर ने जन जीवन थाम कर रख दिया है. तराई-भाबर में सुबह और रात के समय घना कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जमा पाला फिसलन पैदा कर रहा है. माना जा रहा है की अब लगातार मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहने के आसार हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अब कुछ बदलता हुआ नजर आएगा. खासतौर पर पहाड़ी जनपदों में बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड होने का आकलन है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कुछ पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इससे ठंड और बढ़ जाएगी.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गढ़वाल मंडल के दो जिलों उत्तरकाशी और चमोली में हल्की बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जनपद बारिश और बर्फबारी से प्रभावित रह सकता है. इस दौरान इन जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने का भी अनुमान है. इसके अलावा आसपास के जनपदों में भी मौसम में कुछ बदलाव की संभावना है.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड में आज भी कोहरा है.

हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट: उधर दूसरी तरफ मैदानी जिलों में बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के दो मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दोनों ही जिलों में ऑरेंज अलर्ट घने कोहरे को लेकर जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इन जनपदों के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

Uttarakhand weather
मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

ऐसा रहेगा तापमान: प्रदेश के कई जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी उम्मीद है, जिसका असर दिन के समय तापमान पर भी पड़ सकता है. सुबह और शाम के वक्त तापमान में काफी कमी रहेगी, जबकि दिन के समय बादल छाए रहने के कारण भी अधिकतम तापमान में कुछ कमी रह सकती है. देहरादून जिले में तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसी तरह पंतनगर में 20 डिग्री अधिकतम तो न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है. मुक्तेश्वर में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम 4.4 डिग्री तक तापमान रह सकता है.
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज के कारण बदला मौसम का पैटर्न, उत्तराखंड में 50 फीसदी कम हुई बारिश, सूखी सर्दी का खेती पर असर

कुमाऊं के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. देर रात से हल्द्वानी में भी कोहरे की घनी चादर ने जन जीवन थाम कर रख दिया है. तराई-भाबर में सुबह और रात के समय घना कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जमा पाला फिसलन पैदा कर रहा है. माना जा रहा है की अब लगातार मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहने के आसार हैं.

Last Updated : Dec 30, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.