ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget Session: बजट सत्र को लेकर शुरू हुआ घमासान, सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष - uttarakhand budget session latest news

विधानसभा बजट सत्र के शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. धामी सरकार जहां बजट सत्र को ऐतिहासिक बनाने का दावा कर रही है वहीं, विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है.

Uttarakhand Budget Session
बजट सत्र को लेकर शुरू हुआ घमासान
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 3:58 PM IST

बजट सत्र को लेकर शुरू हुआ घमासान

देहरादून: उत्तराखंड में होली मिलन कार्यक्रम के बाद धामी सरकार राज्य के बजट की तैयारियों में जुट गई है. गैरसैण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 13 मार्च से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया गया है. धामी सरकार 15 मार्च को बजट पेश करेगी. मुख्य रूप से यह बजट आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार अवस्थापना विकास, औद्योगिक विकास, खेती के साथ ही पर्यटन पर जोर दे सकती है. सरकार का दावा है कि यह बजट रोजगार केंद्रित और इस बजट में केंद्र की झलक भी देखने को मिलेगी.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार राज्य का बजट पेश करने जा रही है. धामी सरकार के बजट में विशेषकर रोजगार पर फोकस होगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से अवस्थापना विकास, पर्यटन, औद्योगिक विकास, खेती व उद्यानिकी पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि सरकार का बजट रोजगार केंद्रित होगा. इसके साथ ही राज्य के बजट में केंद्र की झलक देखने को मिलेगी. वहीं माना जा रहा है कि धामी सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 की दिशा को तय करने वाला होगा. धामी सरकार का दावा है कि जनता के सुझाव पर सरकार बजट तैयार कर रही है. हर वर्ग को इस बजट से लाभान्वित किया जाएगा.
पढ़ें- Gairsain Budget Session के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस, गैरसैंण में ही होगी कैबिनेट की बैठक

एक तरफ जहां राज्य सरकार बजट सत्र को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटी है वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सत्तापक्ष को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि उसके तरकश में बहुत तीर हैं. बेरोजगारी, महंगाई, बदहाल कानून व्यवस्था, अडानी का मामला समेत अन्य मुद्दों को लेकर सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरा जाएगा. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सत्र की अवधि को बेहद कम रखा है.
पढ़ें- Uttarakhand Budget Session 2023-24: धामी सरकार गैरसैंण में 15 मार्च को पेश करेगी बजट

कुल मिलाकर चुनावी साल में उत्तराखंड में एक बार फिर से बजट सत्र पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ सरकार बजट को ऐतिहासिक बनाना चाहती है. सवाल ये है कि जब सरकार सत्र को गैरसैंण में करने के साथ ही जनता के अनुरूप बजट तैयार कर रही है तो ऐसे में विपक्ष आखिर क्यों सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है? क्या धामी सरकार गैरसैंण में हो रहे बजट सत्र से पहाड़ का पानी और जवानी रोक पाने में कामयाब होगी? या फिर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मात्र लोकलुभावन बजट बनकर रह जाएग?

बजट सत्र को लेकर शुरू हुआ घमासान

देहरादून: उत्तराखंड में होली मिलन कार्यक्रम के बाद धामी सरकार राज्य के बजट की तैयारियों में जुट गई है. गैरसैण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 13 मार्च से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया गया है. धामी सरकार 15 मार्च को बजट पेश करेगी. मुख्य रूप से यह बजट आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार अवस्थापना विकास, औद्योगिक विकास, खेती के साथ ही पर्यटन पर जोर दे सकती है. सरकार का दावा है कि यह बजट रोजगार केंद्रित और इस बजट में केंद्र की झलक भी देखने को मिलेगी.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार राज्य का बजट पेश करने जा रही है. धामी सरकार के बजट में विशेषकर रोजगार पर फोकस होगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से अवस्थापना विकास, पर्यटन, औद्योगिक विकास, खेती व उद्यानिकी पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि सरकार का बजट रोजगार केंद्रित होगा. इसके साथ ही राज्य के बजट में केंद्र की झलक देखने को मिलेगी. वहीं माना जा रहा है कि धामी सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 की दिशा को तय करने वाला होगा. धामी सरकार का दावा है कि जनता के सुझाव पर सरकार बजट तैयार कर रही है. हर वर्ग को इस बजट से लाभान्वित किया जाएगा.
पढ़ें- Gairsain Budget Session के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस, गैरसैंण में ही होगी कैबिनेट की बैठक

एक तरफ जहां राज्य सरकार बजट सत्र को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटी है वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सत्तापक्ष को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि उसके तरकश में बहुत तीर हैं. बेरोजगारी, महंगाई, बदहाल कानून व्यवस्था, अडानी का मामला समेत अन्य मुद्दों को लेकर सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरा जाएगा. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सत्र की अवधि को बेहद कम रखा है.
पढ़ें- Uttarakhand Budget Session 2023-24: धामी सरकार गैरसैंण में 15 मार्च को पेश करेगी बजट

कुल मिलाकर चुनावी साल में उत्तराखंड में एक बार फिर से बजट सत्र पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ सरकार बजट को ऐतिहासिक बनाना चाहती है. सवाल ये है कि जब सरकार सत्र को गैरसैंण में करने के साथ ही जनता के अनुरूप बजट तैयार कर रही है तो ऐसे में विपक्ष आखिर क्यों सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है? क्या धामी सरकार गैरसैंण में हो रहे बजट सत्र से पहाड़ का पानी और जवानी रोक पाने में कामयाब होगी? या फिर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मात्र लोकलुभावन बजट बनकर रह जाएग?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.