देहरादून: राजधानी देहरादून में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम चरण है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम परेड ग्राउंड की जगह पुलिस लाइन में आयोजित होगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
15 अगस्त के सबसे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे, इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. साथ ही सम्मानित होने वाले सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे.
पढ़ें- CORONA: बुटीक कारोबार धड़ाम, संभल नहीं रहा बाजार
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हर साल 10 से 12 प्लाटून परेड करती है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ चार प्लाटून ही परेड करेंगी. एक प्लाटून में 45 पुलिसकर्मी होते है, लेकिन इस बार प्लाटून में पुलिसकर्मियों की संख्या 20 ही होगी.
कार्यक्रम में लोगों की संख्या भी सीमित रखी गई है. कार्यक्रम में सिर्फ 200 लोगों ही शामिल हो सकते है, जो लोग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते है, उन्हें जिला प्रशासन की साइट पर आवेदन करना होगा, जहां से ई-पास जारी होगा. ई-पास के बिना कार्यक्रम में एंट्री नहीं है. वीवीआईपी, वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग और रूट की व्यवस्था की गई है.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कोरोना को देखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में परेड में पुलिसकर्मियों की संख्या सीमित की गई है. चेकिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई है. अभी तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 से 40 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है.