देहरादून: वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से एक बार फिर युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय की ओर से अब तक 5 रोजगार मेले युवाओं के लिए लगाए जा चुके हैं. इनमें 5,500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन 5,500 अभ्यर्थियों में से महज 455 अभ्यर्थियों को ही रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मिली है.
ये भी पढ़ें: 18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मार्च माह के अंत से पहले जल्द ही विभाग कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह इस वित्तीय वर्ष का छठवां रोजगार मेला होगा. प्रयास किए जा रहे हैं कि इस रोजगार मेले में लगभग 15 अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.