ETV Bharat / state

रोजगार मेला भी दूर नहीं कर पाया बेरोजगारी, एक साल में सिर्फ 455 को नौकरी

वित्तीय वर्ष 2020-21 में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा एक साल में 5 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया. लेकिन 455 लोगों को ही रोजगार मिला. ऐसे में रोजगार मेले भी बेरोजगारी दूर करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं.

महज 455 को मिली नौकरी
महज 455 को मिली नौकरी
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:22 PM IST

देहरादून: वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से एक बार फिर युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय की ओर से अब तक 5 रोजगार मेले युवाओं के लिए लगाए जा चुके हैं. इनमें 5,500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन 5,500 अभ्यर्थियों में से महज 455 अभ्यर्थियों को ही रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मिली है.

रोजगार मेला भी दूर नहीं कर पाया बेरोजगारी.

ये भी पढ़ें: 18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी

ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मार्च माह के अंत से पहले जल्द ही विभाग कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह इस वित्तीय वर्ष का छठवां रोजगार मेला होगा. प्रयास किए जा रहे हैं कि इस रोजगार मेले में लगभग 15 अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.

देहरादून: वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से एक बार फिर युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय की ओर से अब तक 5 रोजगार मेले युवाओं के लिए लगाए जा चुके हैं. इनमें 5,500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन 5,500 अभ्यर्थियों में से महज 455 अभ्यर्थियों को ही रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मिली है.

रोजगार मेला भी दूर नहीं कर पाया बेरोजगारी.

ये भी पढ़ें: 18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी

ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मार्च माह के अंत से पहले जल्द ही विभाग कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह इस वित्तीय वर्ष का छठवां रोजगार मेला होगा. प्रयास किए जा रहे हैं कि इस रोजगार मेले में लगभग 15 अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.