देहरादून: वन दारोगा की लिखित परीक्षा को आखिरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संपन्न करवा लिया है. खास बात यह है कि इसके लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई गई. जिसमें कुल 51961 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी.
कोविड-19 की गाइड लाइन के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आखिरकार वन दारोगा पद के लिए हुई परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवा लिया है. प्रदेश में कुल 316 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई है. जिसमें 83794 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौजूदगी के बावजूद इस लिखित परीक्षा को ऑनलाइन करवाया गया. ऑनलाइन लिखित परीक्षा को 16 जुलाई से 25 जुलाई तक 9 दिनों में संपन्न करवाया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने 18 शिफ्ट में 9 दिनों के भीतर परीक्षा दी. इस परीक्षा में कुल 51,961 अभ्यर्थियों में हिस्सा लिया. जबकि 31,833 अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटते ही प्रीतम सिंह को उनके राष्ट्रीय नेताओं ने किया साइडलाइन
इस तरह परीक्षा में 62% अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा को टिहरी रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी 10 जिलों में आयोजित कराया गया था. जिसमें 4 जिलों में टेबलेट का भी प्रयोग किया गया.
प्रदेश में संक्रमण के चलते लंबे समय से परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जा रही थी. मगर अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. जिसके बाद युवाओं में अब विभिन्न पदों के लिए भर्तियां तेजी से होने की उम्मीद भी जगी है.