देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 105 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में इच्छुक आवेदक, ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन के भीतर आवेदन की हार्डकॉपी और सभी दस्तावेजो को स्व: प्रमाणित कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंतनगर विश्वविद्यालय को भेजना होगा.
यूपीसीएल द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें आवेदकों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन शुल्क को भी निर्धारित किया गया है. जिसके तहत जनरल/ओबोसी/ इडब्लूएस आवेदकों को 800 रुपये और उत्तराखंड स्टेट के एससी/एसटी आवेदकों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. यही नहीं, राज्य में देहरादून, हरिद्वार, पंतनगर, श्रीनगर और अल्मोड़ा को रिटन टेस्ट सेंटर बनाया गया है.
पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक यूपीसीएल की वेबसाइट (www.upcl.org) या फिर पंतनगर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.tscpantnagar.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन में वेबसाइट पर जारी की गई है. इसके साथ ही भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिनों के भीतर फॉर्म की हार्ड कॉपी, फीस रिसिप्ट और संबंधित डाक्यूमेंट्स को इस पते- To, Coordinator Test & Selection, Lambert Square Guest House, G.B. Pant University of Agriculture & Technology. Pantnagar, District- Udham Singh Nagar-263145, Uttarakhand पर भेजना होगा.