ETV Bharat / state

दीपावली के बाद धर्मनगरी में होगा पुलिस का कड़ा पहरा, ये है वजह ? - उत्तराखंड पुलिस न्यूज

कोरोना की वजह अभीतक हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हरिद्वार महाकुंभ साधारण होगा या फिर भव्य इसके बारे में दिसंबर के आखिर में पता चल पाएगा. लेकिन सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. यहीं कारण है कि अभी से वहां पर अलग-अलग चरणों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

hraidwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:59 PM IST

देहरादून: आगामी 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. सरकार और शासन स्तर पर बड़ी तेजी से हरिद्वार में विकास कार्य किए जा रहे है, लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में जो सबसे बड़ी चुनौती है वो है लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा. जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है. यहीं कारण है कि अलग-अलग चरणों में नंवबर से महाकुंभ के लिए पुलिस वालों की ड्यूटी हरिद्वार में लगनी शुरू हो गई है.

एक नंवबर को पहले चरण में जहां हरिद्वार में 57 पुलिसकर्मियों को महाकुंभ की ड्यूटी के लिए हरिद्वार में तैनात किया गया था. वहीं अब दीपावली के बाद दूसरे चरण में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को महाकुंभ की ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजा जाएगा. हालांकि अभी कोरोना की वजह से महाकुंभ को कई तरह के संशय है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहती है.

जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार

पढ़ें- PWD को जारी हुए ₹3.3 करोड़, दिवाली से पहले सड़कें दुरुस्त करने का दावा

दीपावली के बाद हरिद्वार जिले के अलग-अलग थानों और चौकियों में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले जब भी हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हुआ. उसमें करीब 20 से 25 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए थे. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान शामिल होते थे. जिसमें करीब 10 हजार तो उत्तराखंड पुलिस के जवान शामिल थे. वहीं केंद्रीय सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस की 25 कंपनियां, इसके साथ ही हरियाणा, हिमाचल और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस फोर्स बुलाई जाती है.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से हरिद्वार महाकुंभ में कितने सुरक्षा बल तैनात किए जाएगे इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोरोना की वजह से सुरक्षा में कई फेरबदल हो सकते है. हरिद्वार महाकुंभ का स्वरुप कैसा होगा इसकी सही जानकारी तो दिसंबर के आखिर में मिल पाएगी, लेकिन पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेंगी.

देहरादून: आगामी 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. सरकार और शासन स्तर पर बड़ी तेजी से हरिद्वार में विकास कार्य किए जा रहे है, लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में जो सबसे बड़ी चुनौती है वो है लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा. जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है. यहीं कारण है कि अलग-अलग चरणों में नंवबर से महाकुंभ के लिए पुलिस वालों की ड्यूटी हरिद्वार में लगनी शुरू हो गई है.

एक नंवबर को पहले चरण में जहां हरिद्वार में 57 पुलिसकर्मियों को महाकुंभ की ड्यूटी के लिए हरिद्वार में तैनात किया गया था. वहीं अब दीपावली के बाद दूसरे चरण में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को महाकुंभ की ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजा जाएगा. हालांकि अभी कोरोना की वजह से महाकुंभ को कई तरह के संशय है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहती है.

जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार

पढ़ें- PWD को जारी हुए ₹3.3 करोड़, दिवाली से पहले सड़कें दुरुस्त करने का दावा

दीपावली के बाद हरिद्वार जिले के अलग-अलग थानों और चौकियों में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले जब भी हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हुआ. उसमें करीब 20 से 25 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए थे. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान शामिल होते थे. जिसमें करीब 10 हजार तो उत्तराखंड पुलिस के जवान शामिल थे. वहीं केंद्रीय सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस की 25 कंपनियां, इसके साथ ही हरियाणा, हिमाचल और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस फोर्स बुलाई जाती है.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से हरिद्वार महाकुंभ में कितने सुरक्षा बल तैनात किए जाएगे इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोरोना की वजह से सुरक्षा में कई फेरबदल हो सकते है. हरिद्वार महाकुंभ का स्वरुप कैसा होगा इसकी सही जानकारी तो दिसंबर के आखिर में मिल पाएगी, लेकिन पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.