डोईवाला: भानियावाला फ्लाईओवर पर कार और बस की जबरदस्त भिड़ंत में हो गई. जिसमें कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया, जिसे जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि कार सवार अक्षत राजपूत पुत्र दीपक राजपूत श्रीनगर का रहने वाला था और ऋषिकेश से देहरादून जा रहा था. मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के कर्मचारी सुधीर सिंह रावत ने कहा कि एक्सीडेंट में अक्षत राजपूत (28 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति अनिल राणा पुत्र करण राणा (34 वर्षीय) घायल हो गया. अनिल राणा रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, जिसको जॉलीग्रांट हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: ट्रक स्वामियों ने रेलवे का रुकवाया काम, कंपनी से भुगतान नहीं होने पर फूटा गुस्सा
कोतवाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि रोडवेज की बस कार सवार को टक्कर मारकर तेजी से हरिद्वार की ओर चली गई, जिसको रायवाला के पास पकड़ लिया गया.