ETV Bharat / state

देहरादून: पूर्व आर्मी अफसर थे टारगेट, दिवंगत पिता के नाम से करता था 'खेल', कबूतरबाज गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने एक कबूतरबाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. ये शख्स सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और उनके परिवार को टारगेट करता था. इसका मुख्य काम विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी करना था. दिवंगत आर्मी अफसर पिता के नाम पर पूर्व सैनिकों को अपने झांसे में फंसाता था.

Dehradun Crime News
Dehradun Crime News
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 4:53 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक कबूतरबाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो लंबे अरसे से सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और उनके बेरोजगार बच्चों को दुबई व कनाडा जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम देता था. आरोपी सन्नी नाहर को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से 35 पासपोर्ट, 9 फर्जी वीजा के जाली दस्तावेज, लैपटॉप, 16 रिज्यूमे, 21- LMIA फॉर्म और 5 लाख की नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के बैंक खातों को सीज करा दिया है, जिसमें लाखों का लेन-देन किया गया है.

विदेश भागने वाला था आरोपी: पूर्व सैनिकों को ठगने वाले शातिर कबूतरबाज सन्नी नाहर के खिलाफ जैसी ही एक्स आर्मी अफसर धीरज गुरुंग ने ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उसकी भनक लगते ही अभियुक्त विदेश भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर दिया.

पुलिस के अनुसार, पूर्व सैनिक धीरज गुरुंग को कनाड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने पहली किश्त के तौर पर ₹35000 और पासपोर्ट जमा करवाए. एक साल बाद पिछले दिनों जब धीरज गुरुंग को वीजा और अप्रूवल लेटर जैसे दस्तावेज मिले तो उसने उनकी जांच कराई. जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसी आधार पर धीरज गुरुंग ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया.

मोटी सैलरी का लालच: कबूतरबाज सन्नी नाहर दुबई और कनाड़ा में G4S कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के लिए एक लाख का खर्च बताता था. इसके साथ ही एक लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दिलाने का लालच देकर दर्जनों लोगों से ये शख्स अबतक लाखों की ठगी कर चुका है. अभियुक्त अभी तक देहरादून में 35 एक्स आर्मी पर्सन और उनके बेरोजगार बच्चों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है.

पढ़ें- 1200 कर्मचारियों से पूछताछ, 500 CCTV खंगालने के बाद मिली कामयाबी, ऐसे हत्थे चढ़े एक करोड़ की लूट के आरोपी

दिवंगत पिता के नाम का करता था इस्तेमाल: पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी नाहर के दिवंगत पिता आर्मी अफसर थे. उन्हीं की जान पहचान के पूर्व सैनिकों को अपने झांसे में फंसाता था. पता चला है कि आरोपी सन्नी नाहर एक कंसल्टेंसी कंपनी में एचआर के पद पर काम कर चुका है. इसी दौरान उसको बेरोजगारों के काफी रिज्यूम हाथ लगे, जिसके बाद उसने वर्ष 2016 में अपने जीजा पंकज पांडे के साथ मिलकर विदेशों में नौकरी भेजने के नाम पर जालसाजी का खेल शुरू किया.

इस गोरखधंधे में कई लोगों की शिकायत आने के बाद थाना क्लेमेंट टाउन में पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हुए, जिसके तहत ये दोनों लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से रिहा होने के बाद सन्नी का जीजा पंकज लखनऊ चला गया, लेकिन सन्नी फिर से देहरादून में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक कबूतरबाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो लंबे अरसे से सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और उनके बेरोजगार बच्चों को दुबई व कनाडा जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम देता था. आरोपी सन्नी नाहर को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से 35 पासपोर्ट, 9 फर्जी वीजा के जाली दस्तावेज, लैपटॉप, 16 रिज्यूमे, 21- LMIA फॉर्म और 5 लाख की नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के बैंक खातों को सीज करा दिया है, जिसमें लाखों का लेन-देन किया गया है.

विदेश भागने वाला था आरोपी: पूर्व सैनिकों को ठगने वाले शातिर कबूतरबाज सन्नी नाहर के खिलाफ जैसी ही एक्स आर्मी अफसर धीरज गुरुंग ने ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उसकी भनक लगते ही अभियुक्त विदेश भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर दिया.

पुलिस के अनुसार, पूर्व सैनिक धीरज गुरुंग को कनाड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने पहली किश्त के तौर पर ₹35000 और पासपोर्ट जमा करवाए. एक साल बाद पिछले दिनों जब धीरज गुरुंग को वीजा और अप्रूवल लेटर जैसे दस्तावेज मिले तो उसने उनकी जांच कराई. जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसी आधार पर धीरज गुरुंग ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया.

मोटी सैलरी का लालच: कबूतरबाज सन्नी नाहर दुबई और कनाड़ा में G4S कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के लिए एक लाख का खर्च बताता था. इसके साथ ही एक लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दिलाने का लालच देकर दर्जनों लोगों से ये शख्स अबतक लाखों की ठगी कर चुका है. अभियुक्त अभी तक देहरादून में 35 एक्स आर्मी पर्सन और उनके बेरोजगार बच्चों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है.

पढ़ें- 1200 कर्मचारियों से पूछताछ, 500 CCTV खंगालने के बाद मिली कामयाबी, ऐसे हत्थे चढ़े एक करोड़ की लूट के आरोपी

दिवंगत पिता के नाम का करता था इस्तेमाल: पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी नाहर के दिवंगत पिता आर्मी अफसर थे. उन्हीं की जान पहचान के पूर्व सैनिकों को अपने झांसे में फंसाता था. पता चला है कि आरोपी सन्नी नाहर एक कंसल्टेंसी कंपनी में एचआर के पद पर काम कर चुका है. इसी दौरान उसको बेरोजगारों के काफी रिज्यूम हाथ लगे, जिसके बाद उसने वर्ष 2016 में अपने जीजा पंकज पांडे के साथ मिलकर विदेशों में नौकरी भेजने के नाम पर जालसाजी का खेल शुरू किया.

इस गोरखधंधे में कई लोगों की शिकायत आने के बाद थाना क्लेमेंट टाउन में पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हुए, जिसके तहत ये दोनों लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से रिहा होने के बाद सन्नी का जीजा पंकज लखनऊ चला गया, लेकिन सन्नी फिर से देहरादून में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगा.

Last Updated : Oct 29, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.