देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत कालाबाजारी करते हुए सर्जिकल स्टोर के मालिक को ऑक्सीजन फ्लोमीटर के साथ एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसओजी टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट सहित महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.
एसएसपी के आदेशों के बाद कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एसओजी टीम ने आज नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक आकाश सरना को फ्लोमीटर को अधिक मूल्य 10 हजार रूपये में बेचकर कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. आज भी ऑक्सीमीटर को अधिक रेट में बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.