देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध शराब का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहा हैं. ताजा मामला देहरादून जिले का है. सोमवार देर शाम को आबकारी विभाग की गढ़वाल मंडल प्रवर्तन टीम ने चुना भट्टा के पास से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है. आबकारी विभाग को अंग्रेजी शराब के पव्वों की 10 पेटी बरामद हुई हैं. इस दौरान टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के देहरादून और गढ़वाल मंडल प्रवर्तन की टीम को सूचना मिली थी कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की फिराक में है. जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान टीम ने चुना भट्टा इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति के वाहन की चेकिंग को तो उसके पास से अंग्रेजी शराब की 100 पेटी मिली. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम किशन सिंह है.
पढ़ें: देहरादून नगर निगम में हाउस टैक्स की छूट खत्म, नहीं बढ़ाई गई अवधि
प्रवर्तन अधिकारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि प्रवर्तन टीम और जिला आबकारी टीम द्वारा चुन्ना भट्टा से करीब 4 लाख की अंग्रेजी शराब के पव्वों की 100 पेटी बरामद की गई है. टीम की आगे की कार्रवाई जारी है.
हल्द्वानी में कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
कालाढूंगी पुलिस ने रायखता के जंगलों से भारी मात्रा में कच्ची शराब के लहन को नष्ट किया है. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राय खाता के जंगलों में अभियान चलाया गया. जहां शराब तस्करों द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है.