ETV Bharat / state

97 लाख रुपए का लोन हड़पने का मामला, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - देहरादून में 97 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला

मामला नवंबर 2020 का है. 97 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें से एक आरोपी रविवार को पुलिस के गिरफ्त में आया है.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:33 PM IST

देहरादून: आईडीबीआई बैंक से जमीन के फर्जी दस्वावेज के आधार पर लोन लेने वाले एक आरोपी को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक की धर्मपुर शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रशांत आनंद ने 15 नवंबर 2020 को नेहरु कॉलोनी थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कृष्ण कुमार अग्रवाल, परविंदर सैनी, अर्जुन, बिट्टू कुमार और सुमित कुमार ने जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से 97 लाख का लोन लिया था. जब आरोपियों ने लोन की किस्त नहीं जमा की तो बैंक ने उन्हें नोटिस भेजा. इसके बाद भी बैंक को जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मामले की जांच की.

पढ़ें- आत्महत्या के लिए गंगनगर में कूदी युवती को बचाने के चक्कर में युवक बहा, दोनों लापता

जांच में सामने आया है कि पांचों ने बैंक को जो जमीन दिखाई थी तो किसी और की थी. उन्होंने किसी और की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक को गुमराह किया था. उसी के आधार पर पांचों ने 97 लाख रुपए का लोन उठाया था. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसमें से एक आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पांचों आरोपियों में से एक आरोपी सुमित कुमार को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकि के चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

देहरादून: आईडीबीआई बैंक से जमीन के फर्जी दस्वावेज के आधार पर लोन लेने वाले एक आरोपी को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक की धर्मपुर शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रशांत आनंद ने 15 नवंबर 2020 को नेहरु कॉलोनी थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कृष्ण कुमार अग्रवाल, परविंदर सैनी, अर्जुन, बिट्टू कुमार और सुमित कुमार ने जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से 97 लाख का लोन लिया था. जब आरोपियों ने लोन की किस्त नहीं जमा की तो बैंक ने उन्हें नोटिस भेजा. इसके बाद भी बैंक को जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मामले की जांच की.

पढ़ें- आत्महत्या के लिए गंगनगर में कूदी युवती को बचाने के चक्कर में युवक बहा, दोनों लापता

जांच में सामने आया है कि पांचों ने बैंक को जो जमीन दिखाई थी तो किसी और की थी. उन्होंने किसी और की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक को गुमराह किया था. उसी के आधार पर पांचों ने 97 लाख रुपए का लोन उठाया था. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसमें से एक आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पांचों आरोपियों में से एक आरोपी सुमित कुमार को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकि के चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.