ऋषिकेश: उत्तराखंड में मुनिकी रेती नगर पालिका की साफ-सफाई के क्षेत्र में बादशाहत बरकरार है. पालिका को राज्य सरकार ने एक बार फिर अटल निर्मल नगर पुरस्कार से नवाजा है. बेहतर इंतजामों पर 15 लाख रुपए का पुरस्कार भी नगर पालिका को शासन ने दिया है.
वहीं, अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में अटल निर्मल नगर पुरस्कार की घोषणा सरकार ने कर दी है. जिसमें नगर पालिका मुनि की रेती को पहला स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए पुरस्कार के तौर पर नगर पालिका को 15 लाख रुपए की धनराशि भी जारी की है. इस सम्मान के मिलने के बाद अब नगर पालिका पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करेगी. इसके साथ ही धनराशि से साफ-सफाई और कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण के इंतजामों को और ज्यादा मुकम्मल किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि निकाय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत के बगैर यह मुकाम बरकरार रखना मुश्किल है. उन्होंने इसके लिए तमाम निकाय कर्मियों को बधाई दी है. बेहतर कामकाज के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं था. उन्होंने नगर क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग पर आभार जताया है.