विकासनगर: पछवादून क्षेत्र के लोगों की सालों की पुरानी बस अड्डे की मांग जल्द ही पूरी होने वाली हैं. हरबर्टपुर में अन्तर्राज्यीय बस अड्डा के निर्माण को लेकर गुरुवार को वीसी एमडीडीए, एमडी उत्तराखंड परिवहण निगम, विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और नगर पालिका व तहसील प्रशासन अधिकारियों ने भूमि का निरीक्षण किया.
पढ़ें- शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव
पिछले कई सालों से स्थानीय लोग शहर में बस अड्डे की मांग कर थे. एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरबर्टपुर से रोज हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू समेत कई राज्यों के लिए बसे जाती है. इसके अलावा यह मार्ग यमुनोत्री के लिए भी जाता हैं. भविष्य में इसमें ट्रैफिक और बढ़ेगा. इसको लेकर यहां बस अड्डे का निर्माण कराया जाना जरूरी हैं.
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि हरबर्टपुर में अन्तर्राज्यीय बस अड्डा बनने के बाद ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा. लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. बस अड्डे के लिए कुछ जमीन अधिकारियों की नजर में थी. जिनका गुरुवार को निरीक्षण किया गया.