देहरादून: आगामी 26 जनवरी के मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. कर्मचारियों के चयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. जिसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन को भी शामिल किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी सम्मान के लिए कोविड संबंधी कार्यों को शामिल नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंः AAP सेल्फी विद स्कूल अभियान की सफलता से उत्साहित, 2 दिनों के लिए बढ़ाया अभियान
अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा बेहतर काम का किया गया है तो वह सम्मानित होने के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन के तहत कुल छह कार्मिकों, दो अधिकारी, दो कार्यालय कर्मचारी और दो फील्ड कर्मचारी को जिलाधिकारी सम्मान दिया जाना है. इसके लिए संबंधित कार्मिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिकारी श्रेणी में सीधे आवेदन किया जा सकता है,जबकि कर्मचारी श्रेणी में कार्यालय अध्यक्ष या नियंत्रक अधिकारी की संस्तुति जरूरी होगी.