ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता पर अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान, शहरी विकास विभाग अब MoU की ग्राउंडिंग में जुटा - डेस्टिनेशन उत्तराखंड

Officers associated with Global Investors Summit honored in dehradun उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संपन्न हो चुकी है. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी सफल तैयारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. अब विभाग ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की ग्राउंडिंग में जोर शोर से जुट गया है.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 7:50 AM IST

अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान

देहरादून: डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस समिट के लिए देहरादून शहर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था ताकि उत्तराखंड आने वाले निवेशकों को लुभाया जा सके. देहरादून शहर की साज सज्जा के लिए तय समय के भीतर काम को पूरा करने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को सम्मानित किया. इसके लिए विधानसभा में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के मुख्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफल तैयारी पर अफसर सम्मानित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने पर सम्मान: शहरी विकास मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी कम समय में पूरा करने की बड़ी चुनौती थी. लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बेहतर कार्यकुशलता के चलते इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का कार्य तय समय पर पूरा हो पाया. साथ ही मंत्री ने कहा कि यदि हम किसी लापरवाही के लिए अधिकारियों को सुधार करने के लिए निर्देशित कर सकते हैं तो अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए. साथ ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही इन्वेस्टर्स समिट संपन्न हुई, उसके बाद से ही अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राउंडिंग करें. लिहाजा, सरकार अब उसी दिशा में फोकस है.

Global Investors Summit
एमओयू की ग्राउंडिंग में जुटा शहरी विकास विभाग

अब एमओयू की ग्राउंडिंग पर जोर: एमडीडीए के उपाध्यक्ष और सचिव सूचना बंसीधर तिवारी ने कहा कि अधिकारियों को सम्मानित करना अधिकारियों को प्रोत्साहित करता है. साथ ही शहर के जिन क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का काम बचा हुआ है, उसको अगले चरण में पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही जो एमडीडीए का लक्ष्य है उसके तहत कुल एमओयू में से 50 फीसदी की ग्राउंडिंग की जा चुकी है. लिहाजा, एक महीने के भीतर पूरी एमओयू की ग्राउंडिंग हो जायेगी. दरअसल, एमडीडीए के तहत इस समिट में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर एमओयू साइन हुआ था. इसके सापेक्ष 5 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मेगा इवेंट का समापन, ₹3.50 लाख करोड़ के MoU साइन, उद्योग मित्र के जरिए सरकार बढ़ाएगी ग्राउंडिंग

अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान

देहरादून: डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस समिट के लिए देहरादून शहर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था ताकि उत्तराखंड आने वाले निवेशकों को लुभाया जा सके. देहरादून शहर की साज सज्जा के लिए तय समय के भीतर काम को पूरा करने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को सम्मानित किया. इसके लिए विधानसभा में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के मुख्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफल तैयारी पर अफसर सम्मानित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने पर सम्मान: शहरी विकास मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी कम समय में पूरा करने की बड़ी चुनौती थी. लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बेहतर कार्यकुशलता के चलते इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का कार्य तय समय पर पूरा हो पाया. साथ ही मंत्री ने कहा कि यदि हम किसी लापरवाही के लिए अधिकारियों को सुधार करने के लिए निर्देशित कर सकते हैं तो अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए. साथ ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही इन्वेस्टर्स समिट संपन्न हुई, उसके बाद से ही अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राउंडिंग करें. लिहाजा, सरकार अब उसी दिशा में फोकस है.

Global Investors Summit
एमओयू की ग्राउंडिंग में जुटा शहरी विकास विभाग

अब एमओयू की ग्राउंडिंग पर जोर: एमडीडीए के उपाध्यक्ष और सचिव सूचना बंसीधर तिवारी ने कहा कि अधिकारियों को सम्मानित करना अधिकारियों को प्रोत्साहित करता है. साथ ही शहर के जिन क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का काम बचा हुआ है, उसको अगले चरण में पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही जो एमडीडीए का लक्ष्य है उसके तहत कुल एमओयू में से 50 फीसदी की ग्राउंडिंग की जा चुकी है. लिहाजा, एक महीने के भीतर पूरी एमओयू की ग्राउंडिंग हो जायेगी. दरअसल, एमडीडीए के तहत इस समिट में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर एमओयू साइन हुआ था. इसके सापेक्ष 5 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मेगा इवेंट का समापन, ₹3.50 लाख करोड़ के MoU साइन, उद्योग मित्र के जरिए सरकार बढ़ाएगी ग्राउंडिंग

Last Updated : Dec 13, 2023, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.