देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने करीब 30 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, बाद में उन्हें निजी मुचलकों पर छोड़ दिया गया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी और प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता के नेतृत्व में फॉरेस्ट भर्ती में हुई धांधली के विरोध में यमुना कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर उग्र प्रदर्शन किया था. यहां पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कॉलोनी के गेट पर ही रोक लिया. आवास के पहले रोके जाने से एनएसयूआई कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी. इसके बाद हाथों में 'वन मंत्री इस्तीफा दो' की तख्ती लिए प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़े.
वन मंत्री के आवास से ठीक पहले दूसरी बैरिकेडिंग पर पुलिस ने दोबारा रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी थी. पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और उत्तेजित होकर मौके पर नारेबाजी करने लगे, जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया और पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- कोरोना वायरस: खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा
डालनवाला थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शांतिभंग में 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सुद्दोवाला जेल भेजा. फिर देर शाम को पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट ने निजी मुचलकों पर सभी को छोड़ा.