देहरादून: वन दरोगा भर्ती में हुए अनियमितता को लेकर एनएसयूआई ने आज बाइक रैली निकाली है. इस रैली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी शामिल है. यह रैली रिस्पना पुल से सचिवालय कूच के लिए जा रही है. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइकर्स मौजूद हैं, जो कि कोरोना महामारी एक्ट के साथ-साथ तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
वन दरोगा भर्ती में हुए अनियमितता को लेकर कांग्रेस में मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की एनएसयूआई ने आज बाइक रैली निकाली है. इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. यह रैली रिस्पना पुल से सचिवालय कूच कर रही है. इस रैली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन शामिल हैं.
बाइक रैली का संचालन कर रहे छात्र यूनियन के नेता भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है. भर्तियां केवल घोषणाओं के लिए निकाली जाती हैं, लेकिन धरातल पर आते आते रोजगार किसी को भी नहीं मिल पाता है. सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा कर रही है, जिसे लेकर कांग्रेस मुखर है. आज एक बड़ी बाइक रैली से सचिवालय कूच किया जा रहा है.
पढ़ें- चिदानंद मुनि वन भूमि अतिक्रमण मामले पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
बता दें, इस रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और शासन-प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना हुआ है.