देहरादून: उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. इसी के बीच पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर सर्विस से जुड़े अधिकारियों से बात कर उनकी समीक्षा बैठक ली. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
राज्य में फायर सर्विस को भी बेहतर करने की दिशा में पुलिस मुख्यालय ने कई अहम फैसले लिए हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समीक्षा बैठक करते हुए सबसे पहले फायर सर्विस में चल रहे कामों पर समीक्षा की. साथ ही फायर सर्विस को अपडेट और बेहतर सर्विस के रूप में स्थापित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फायर सर्विस की औद्योगिक सहित अन्य सभी भवनों को जारी की जाने वाली सभी 29 तरह की एनओसी को एक फरवरी 2021 से ऑनलाइन पारदर्शी और समयबद्ध किया जाए.
पढ़ें: टिहरी: पारंपरिक खानपान महोत्सव का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन
इसके अलावा एनओसी मिलने या आवेदन के निस्तारण की अवधि को भी समयबद्ध करने के भी निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने आवेदन के बाद अधिकांश अनुश्री को 15 दिनों में और एक दो प्रकार की अनुश्री को अधिकतम 1 महीने के भीतर प्रदान करने या आवेदन को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही फायर रिस्पांस टाइम सुधारने और फायर कर्मियों के प्रशिक्षण पर भी जोर देने के निर्देश दिए गए. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से विभाग के कार्यों में तेजी और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ सकेगी. इसके साथ ही एनओसी लेने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.