देहरादून: नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोगों को अब लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए नगर निगम ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जिससे लोग घर बैठे हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे. फिलहाल यह नई प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल लोग अब आसानी से हाउस टैक्स को बैंक मोबाइल एप के जरिए जमा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम की बैठक में सभी बैंको के प्रस्ताव लिए गए थे. जिसके बाद नगर निगम ने IndusInd Bank के साथ करार किया है.
पढ़ें: पहाड़ों की रानी में गहराने लगा पेयजल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
हाउस टैक्स ऑनलाइन करने की कवायद पिछले 3 साल से चल रही है. यह प्रक्रिया केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई थी. लेकिन अब लोग घर बैठे ही आसानी से हाउस टैक्स जमा कर पाएंगे. इसके लिए नगर निगम ने एक बैंक से करार किया है. जिसके लिए IndusInd Bank को अपना पार्टनर बनाया है.
पढ़ें: इको फ्रेंडली जू कर रहा पर्यटकों को आकर्षित, मिल रहा करोड़ों का राजस्व