देहरादून: सूबे की राजधानी देहरादून में भी अब सेना के हाईटेक उपकरण तैयार किए जा सकेंगे. इसके लिए राज्य में उत्तराखंड डिफेंस इक्विपमेंट सर्विस एसोसिएशन(UKDESA) का गठन किया गया है. जो आर्म्ड इक्विपमेंट बनाने वाली जॉर्जिया की जानी-मानी कंपनियों के साथ भविष्य में राजधानी में सैन्य उपकरण बनाने पर विचार कर रहा है.
इस मामले में उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूकेडीएमएसी की हाल ही में दिल्ली में दो नामी विदेशी कंपनियों बेल्टेक और डेल्टा के साथ सफल बैठक हुई है. इन कंपनियों के साथ जल्द से जल्द एमओयू साइन करने के बाद देहरादून में लगभग 200- 400 हेक्टयर भूमि पर आर्म्ड इक्विपमेंट मेन्युफैक्चरिंग हब स्थापित किया जाएगा.
पंवार का कहना है कि देहरादून में मेन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने के बाद आर्मी से जुड़े किसी भी उपकरण को महंगे दामों पर विदेशों से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. देश में ही सेना के सभी इक्विपमेंट 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किए जाएंगे.
इसके अलावा इस मैन्युफैक्चरिंग हब के खुलने से एक्स आर्मी मैन और प्रदेश के युवाओं को भी खासा लाभ होगा. इन्हें इस यूनिट में रोजगार प्रदान किया जाएगा. जिससे पलायन पर भी काफी हद तक लगाम लग पाएगी. बहरहाल, राजधानी देहरादून में तैयार आर्मी इक्विपमेंट तैयार किये जाना अपने आप में प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन यह योजना धरातल पर कब उतरेगी ये देखने वाली बात होगी.