देहरादून: देशभर में जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंटस व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया था. जिसमें इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त का आदेश दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को नोडल अधिकारी नामित किया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद में अन्य राज्यों में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स और नागरिकों का सामाजिक बहिष्कार होने लगा था. राजधानी देहरादून में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय में सभी राज्यों को जम्मू-कश्मीरी नागरिकों को सुरक्षा मुहैय्या के आदेश के साथ ही प्रत्येक राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया था.
यहां कर सकते हैं संपर्क
ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक
मोबाइल नंबर 94120 29346
मेल आईडी-mamtasvohra@gmail.com
उधर, उत्तराखंड सरकार ने भी गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर 9412029346 व ई-मेल mamtasvohra@gmail.com सार्वजनिक किया गया है. किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर राज्य में निवासरत कश्मीरी नागरिक दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में देहरादून के शिक्षण संस्थानों में कई कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर यहां अध्ययनरत एक छात्र में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद यहां जनाक्रोश देखने को मिला था.
हालांकि, कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके हॉस्टल और कॉलेज के बाहर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है. इसके अलावा स्तर पर भी सभी थाना-चौकियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. कश्मीरी स्टूडेंट्स किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को सीधे फोन पर या उनके मेल पर शिकायत दर्ज करवा सकते है.