ETV Bharat / state

राज्य में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोई टेंशन हो तो इस नबंर पर करें कॉल - नोडल अधिकारी

अशोक कुमार, डीजीपी.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Feb 27, 2019, 7:49 PM IST

2019-02-27 17:55:45

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को किया नोडल अधिकारी नियुक्त.

जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंटस व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस.

देहरादून: देशभर में जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंटस व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया था. जिसमें इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त का आदेश दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को नोडल अधिकारी नामित किया है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद में अन्य राज्यों में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स और नागरिकों का सामाजिक बहिष्कार होने लगा था. राजधानी देहरादून में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय में सभी राज्यों को जम्मू-कश्मीरी नागरिकों को सुरक्षा मुहैय्या के आदेश के साथ ही प्रत्येक राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया था.

यहां कर सकते हैं संपर्क
ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक
मोबाइल नंबर 94120 29346 
मेल आईडी-mamtasvohra@gmail.com

उधर, उत्तराखंड सरकार ने भी गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर 9412029346 व ई-मेल mamtasvohra@gmail.com सार्वजनिक किया गया है. किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर राज्य में निवासरत कश्मीरी नागरिक दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. 

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में देहरादून के शिक्षण संस्थानों में कई कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर यहां अध्ययनरत एक छात्र में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद यहां जनाक्रोश देखने को मिला था. 

हालांकि, कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके हॉस्टल और कॉलेज के बाहर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है. इसके अलावा स्तर पर भी सभी थाना-चौकियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. कश्मीरी स्टूडेंट्स किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को सीधे फोन पर या उनके मेल पर शिकायत दर्ज करवा सकते है.

2019-02-27 17:55:45

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को किया नोडल अधिकारी नियुक्त.

जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंटस व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस.

देहरादून: देशभर में जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंटस व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया था. जिसमें इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त का आदेश दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को नोडल अधिकारी नामित किया है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद में अन्य राज्यों में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स और नागरिकों का सामाजिक बहिष्कार होने लगा था. राजधानी देहरादून में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय में सभी राज्यों को जम्मू-कश्मीरी नागरिकों को सुरक्षा मुहैय्या के आदेश के साथ ही प्रत्येक राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया था.

यहां कर सकते हैं संपर्क
ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक
मोबाइल नंबर 94120 29346 
मेल आईडी-mamtasvohra@gmail.com

उधर, उत्तराखंड सरकार ने भी गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कश्मीरी स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर 9412029346 व ई-मेल mamtasvohra@gmail.com सार्वजनिक किया गया है. किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर राज्य में निवासरत कश्मीरी नागरिक दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. 

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में देहरादून के शिक्षण संस्थानों में कई कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर यहां अध्ययनरत एक छात्र में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद यहां जनाक्रोश देखने को मिला था. 

हालांकि, कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके हॉस्टल और कॉलेज के बाहर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है. इसके अलावा स्तर पर भी सभी थाना-चौकियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. कश्मीरी स्टूडेंट्स किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस करने पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को सीधे फोन पर या उनके मेल पर शिकायत दर्ज करवा सकते है.

Intro:पिछले दिनों कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद देशभर में जम्मू कश्मीर के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व नागरिकों की असुरक्षा व सामाजिक बहिष्कार जैसी सूचनाओं के चलते गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देश के अनुसार उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा कश्मीरियों के सुरक्षा के दृष्टिगत अब राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कश्मीर में तनाव के चलते उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून सहित अन्य जगह में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सुरक्षा पहले दिन से पुख्ता की गई है। अब गृह मंत्रालय आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को नोडल अधिकारी नामित कर उनका मोबाइल नंबर व मेल नंबर जारी किया गया है। नोडल अधिकारी के नंबर 9412029346 व मेल-mamtasvohra@gmail.com पर अब सीधे कश्मीरी नागरिक अपनी किसी भी तरह की असुरक्षा या अन्य तरह की शिकायत इन मेल और नंबर पर दी जा सकती है ताकि नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित जिले थाना चौकी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जा सके।


Body:वही इस मामले में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि उत्तराखंड देहरादून में सबसे अधिक संख्या में कश्मीरी छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ,पिछले दिनों पुलवामा घटना के बाद जिस तरह से कुछ एक कश्मीरी छात्र छात्राओं द्वारा आतंकी संगठनों का समर्थन करने जैसी घटनाएं सामने आने के बाद जनाक्रोश देखने को मिला, हालांकि उस दौरान सबसे पहले देश विरोधी व अराजकता फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ सभी कश्मीरी छात्र छात्राओं की हॉस्टल कॉलेज सहित उनके रहने वाले स्थानों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता बंदोबस्त की गई है। साथ ही जिले स्तर पर सभी थाना चौकी को तत्काल कार्रवाई व मदद के लिए आदेश पहले ही पारित किया जा चुका हैं। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक भले ही वर्तमान समय में देहरादून सहित अन्य जिलों में कश्मीरियों को लेकर कोई असुरक्षा का भाव नहीं है। लेकिन अब इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के चलते भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों को कश्मीरी स्टूडेंट्स व नागरिकों की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाने की आदेश दिए गए हैं उसी के तहत उत्तराखंड में भी मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को नोडल अधिकारी बना कर इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बाइट- अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था


Conclusion:बहराल जिस तरह की कश्मीर और पाक के आतंकवादियों की गतिविधि के चलते जिस तरह से भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है उसी के दृष्टिगत भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा कश्मीरी छात्र छात्राओं को नागरिकों की देश के हर राज्य में सुरक्षा पुख्ता करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उत्तराखंड में किसी भी तरह की कश्मीरी नागरिकों पर हमला धमकी सामाजिक बहिष्कार आदि घटनाओं को रोकने और उस पर प्रभावी कार्यवाही के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को सीधे फोन कर और उनके मेल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

नोडल अधिकारी -ममता वोहरा ,अपर पुलिस अधीक्षक
मोबाइल नंबर 94120 29346
मेल आईडी-mamtasvohra@gmail.com
Last Updated : Feb 27, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.