ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने दी राहत, शनिवार-रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन - देहरादून न्यूज

रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला लिया है. ताकि व्यापारियों को किसी तरह का नुकसान न हो.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर चार बड़े जनपदों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश दिया था. जिसके बाद से व्यापारियों में इस फैसले को लेकर खासी नाराजगी दिख रही थी. वहीं, अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के अपने फैसले को वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है.

शनिवार-रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर शनिवार और रविवार को किए जा रहे पूर्ण लॉकडाउन के फैसले को इस बार अमल में नहीं लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को इसके मद्देनजर आदेश देते हुए लॉकडाउन न किए जाने के लिए कहा है.

पढ़ें- एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबंधन के चलते छोटे व्यवसायियों के लिए यह एक बड़ा समय होता है और ऐसी स्थिति में सरकार ने आगामी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन ना किए जाने का निर्णय लिया है.

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिडकुल के कथित घोटाले को लेकर जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने के मामले पर बोलते हुए कहा कि फाइलें गायब होने से यह मामला ठंडा नहीं होगा..

उन्होंने कहा कि अब उल्टा घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने के बाद अब इस मामले में और भी तेजी से कार्रवाई की जाएगी. जबकि, जिन लोगों के द्वारा इन फाइलों को गायब किया गया है. उनके खिलाफ और भी सख्ती के साथ कदम उठाए जाएंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एसआईटी गठित होने के बाद इस पर अब वह खुद भी समीक्षा बैठक करेंगे और घोटाले को लेकर अब तक कार्रवाई की जानकारी भी लेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर चार बड़े जनपदों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश दिया था. जिसके बाद से व्यापारियों में इस फैसले को लेकर खासी नाराजगी दिख रही थी. वहीं, अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के अपने फैसले को वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है.

शनिवार-रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर शनिवार और रविवार को किए जा रहे पूर्ण लॉकडाउन के फैसले को इस बार अमल में नहीं लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को इसके मद्देनजर आदेश देते हुए लॉकडाउन न किए जाने के लिए कहा है.

पढ़ें- एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबंधन के चलते छोटे व्यवसायियों के लिए यह एक बड़ा समय होता है और ऐसी स्थिति में सरकार ने आगामी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन ना किए जाने का निर्णय लिया है.

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिडकुल के कथित घोटाले को लेकर जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने के मामले पर बोलते हुए कहा कि फाइलें गायब होने से यह मामला ठंडा नहीं होगा..

उन्होंने कहा कि अब उल्टा घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने के बाद अब इस मामले में और भी तेजी से कार्रवाई की जाएगी. जबकि, जिन लोगों के द्वारा इन फाइलों को गायब किया गया है. उनके खिलाफ और भी सख्ती के साथ कदम उठाए जाएंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एसआईटी गठित होने के बाद इस पर अब वह खुद भी समीक्षा बैठक करेंगे और घोटाले को लेकर अब तक कार्रवाई की जानकारी भी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.