ETV Bharat / state

22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले, 'सफेदपोशों' के कॉलर से कानून के हाथ दूर! - big scams in Uttarakhand

राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड में कई घोटाले हुए. एनडी तिवारी के शासनकाल में पटवारी भर्ती घोटाले से लेकर, स्टर्डिया जमीन घोटाला, आपदा किट घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला ये वे तमाम घोटाले हैं जिन पर आजतक कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ है. कुछ मामलों में भले ही अभी भी गिरफ्तारियां जारी हैं, मगर राज्य गठन के बाद से लेकर आज तक किसी भी मामले में किसी भी सफेदपोश के कॉलर तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पाये हैं.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों UKSSSSC पेपर लीक मामला, विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला, सचिवालय दल रक्षक भर्ती अनियमिमता मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. भर्ती में हुई इन अनिमितताओं के कारण उत्तराखंड सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में है. वहीं, राज्य में सरकारी नौकरियों में हुई धांधली को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हल्ला मचा हुआ है. जहां विपक्ष इन सब मामलों पर आक्रामक हैं, वहीं राज्य सरकार इसे लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है. मगर ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की धांधली या घोटाले की खबर पहली बार सामने आई है, इससे पहले भी कई विभागों में भी इस तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं.

ये विभाग हैं चर्चाओं में: मौजूदा समय में फॉरेस्ट भर्ती, सचिवालय भर्ती, विधानसभा भर्ती, दरोगा भर्ती के साथ साथ सहकारिता पर भी सवाल उठने लगे हैं. चर्चा सबसे पहले UKSSSC पेपर लीक मामले से शुरू हुई. जिसमें हाकम सिंह का नाम आने और उसकी गिरफ्तारी के बाद ये मामला पॉलिटिकल हो गया. इस मामले में जैसे-जैसे सफलता हाथ लगी वैसे ही सफेदपोशों से इसके तार जुड़ने लगे. मामले में विपक्ष आक्रामक हुआ और सीबीआई जांच की मांग उठने लगी. ये मामला अभी चल ही रहा था कि विधानसभा बैक डोर से हुई भर्तियों के मामले में धामी सरकार घिर गई. इसके बाद प्रदेश में एक के बाद भर्ती अनियमितता मामले सामने आए. जिस पर आज भी धामी सरकार बैकफुट पर है.

22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

विधानसभा भर्ती मामले में जिस तरह से रुख सरकार अपना रही है, उसके बाद अभी तक कोई एक्शन किसी पर होता दिखाई नहीं दे रहा है. अब लोगों के जहन में भी ये बात आने लगी है कि जिस तरह से पूर्व में हुए झोलझाल का हल्ला कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया, वैसे ही इन मामलों में भी होगा.

पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल, पूर्व सीएम ने की जांच की मांग

उत्तराखंड में घोटालों और फर्जीवाड़े का इतिहास: लंबे आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 में राज्य गठित किया गया. राज्य गठन के बाद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में पटवारी भर्ती घोटाला सामने आया. इस घोटाले में कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई तो हुई, लेकिन किसी भी राजनेता को इस मामले में कोई सजा नहीं हुई. साल 2002-03 में इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला भी काफी चर्चाओं में रहा. 11 साल बाद 2014 में इस मामले में संलिप्त पाए गए अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. हालांकि, इस पूरे मामले में तत्कालीन डीजीपी पीडी रतूड़ी से कई स्तर की पूछताछ तो हुई. लेकिन, कोई भी अधिकारी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

पढे़ं- अब VDO भर्ती घोटाले की जांच भी करेगी STF, UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश

प्रदेश में भुवन चंद्र खंडूड़ी के कार्यकाल में ढैंचा बीज प्रकरण सामने आया जो कई सालों तक काफी चर्चाओं में रहा. इस मामले में कई स्तर की जांच तो हुई. लेकिन, जांच रिपोर्ट के परिणाम सामने ही नहीं आए. साल 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के शासनकाल में चर्चाओं में स्टर्डिया जमीन घोटाले और जल विद्युत परियोजनाओं के आवंटन का मामला सामने आया. इस गड़बड़ी के मामले में पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने त्रिपाठी आयोग द्वारा निशंक को जारी नोटिस और त्रिपाठी आयोग को पावर प्रोजेक्ट मामले की जांच करने संबंधी सरकार के नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

साल 2013 में केदारघाटी में आई आपदा के बाद चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में आपदा किट घोटाला चर्चाओं में आया. घोटाला आपदा आने के बाद तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा के शासनकाल में सामने आया था. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के शासनकाल में केदारनाथ में आपदा आई थी, जिसके पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपए जारी किए थे. साल 2016 में हरीश रावत शासनकाल में एनएच-74 घोटाला चर्चाओं में आया. कई दौर की जांच के बाद इस मामले में संलिप्त पाए गए अधिकारियों पर केस फाइल हुए.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

यही नहीं, कुछ अधिकारियों को जेल में भी डाल दिया गया. बावजूद इसके किसी भी सफेदपोश को इस पूरे प्रकरण में सजा नहीं हुई. मामला के लीपापोती के लिए दो आईएएस अधिकारियों को कुछ समय के लिए निलंबित जरूर किया गया था. लेकिन, कुछ समय बाद ही दोनों अधिकारी बहाल कर दिए गए.

पढे़ं-विधानसभा का बैक डोर ढूंढने निकले राज्य आंदोलनकारी, मनमानी भर्तियों को लेकर कसा तंज

2016 में हरीश रावत सरकार में ही छात्रवृत्ति घोटाला भी खूब चर्चाओं में आया. जिसके बाद इस मामले में कई अधिकारियों से एसआईटी द्वारा पूछताछ तो कर रही है. लेकिन किसी दोषी अधिकारी या राजनेता तक एसआईटी के हाथ नहीं पहुंचे हैं. उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कामकाज पर 2017 से ही सवाल उठ रहे थे. लेकिन, इसी साल हुए साइकिल विवाद से बोर्ड की जमकर किरकिरी हुई.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

दरअसल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने साइकिल बांटने के दौरान शिविर में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने लोग भी शामिल थे. नियमानुसार साइकिलें सिर्फ उन्हीं श्रमिकों को मिलनी थी, जिनके श्रमिक कार्ड बने हुए थे. लेकिन, आधार कार्ड धारक श्रमिक को भी साइकिल दे दी गई. श्रम विभाग इस मामले की पहले जांच कर चुका है, जिसे शासन ने खारिज कर दिया है. अब पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है.

पढे़ं- विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी

इस साल पुस्तकालय घोटाला भी इस बार खूब चर्चाओं में रहा. नैनीताल हाईकोर्ट में सच्चिदानंद डबराल ने एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि साल 2010 में हरिद्वार में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक ने विधायक निधि से डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया. पुस्तकालय बनाने के लिए भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन और फाइनल पेमेंट तक हो गई, लेकिन आज तक धरातल पर किसी भी पुस्तकालय का निर्माण नहीं हुआ.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

हरिद्वार में हुए कुंभ के दौरान इस साल कोरोना टेस्टिंग में घोटाला भी खूब चर्चाओं में रहा. कुंभ मेले में फर्जी तरीके से कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव बनाकर आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया. इस घोटाले के दो मुख्य आरोपी शरद पंत और मल्लिका पंत गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को SIT ने दिल्ली से गिरफ्तार किया.

पढे़ं- प्रेमचंद अग्रवाल बोले, 'विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार हुई, नहीं किया गया दिल्ली तलब'

हैरानी की बात ये है कि तमाम घोटालो में वो छोटे कर्मचारी तो खूब नापे गए, लेकिन बड़ी मछली हर बार या तो सत्ता की वजह से बच गयी या फिर अपने रसूख की वजह से उन पर कोई आंच नहीं आई. विधानसभा भर्ती मामले में भी आरएसएस से लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के नाम आ रहे हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में भी कुछ सफेदपोशों तक भी जांच की आंच पहुंच सकती है.

मगर इन सब मामलों में जिस तरह का एक्शन होता दिखाई दे रहा है, उससे लगता नहीं है कि सफेदपोशों पर किसी तरह की कोई आंच आएगी. UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक भले ही 31 गिरफ्तारियां हो गईं हो, मगर हाकम सिंह के अलावा किसी बड़े नाम पर अभी तक हाथ नहीं डाला गया है. वहीं, विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में भी लगभग ये ही हाल है. सीएम धामी ने पूरे मामले में विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर जांच कराने का आग्रह किया है.

धाकड़ साबित होंगे धामी: उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्ती अनियमितताओं और युवाओं को ठगने के आरोप धामी सरकार पर लग रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी मामलों में जांच की बात कही है. विपक्ष इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें सीएम धामी की ओर हैं. सभी उनके एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में सीएम धामी ने जिस तरह से काम किया उससे युवा वर्ग उनके जुड़ा था, ऐसे में युवा वर्ग और बेरोजगारों को उम्मीद है कि सीएम धामी इस प्रकरण में भी कोई धाकड़ फैसला लेंगे, अब वो धाकड़ फैसला क्या होगा ये तो देखने वाली बात होगी.

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों UKSSSSC पेपर लीक मामला, विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला, सचिवालय दल रक्षक भर्ती अनियमिमता मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. भर्ती में हुई इन अनिमितताओं के कारण उत्तराखंड सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में है. वहीं, राज्य में सरकारी नौकरियों में हुई धांधली को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हल्ला मचा हुआ है. जहां विपक्ष इन सब मामलों पर आक्रामक हैं, वहीं राज्य सरकार इसे लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है. मगर ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की धांधली या घोटाले की खबर पहली बार सामने आई है, इससे पहले भी कई विभागों में भी इस तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं.

ये विभाग हैं चर्चाओं में: मौजूदा समय में फॉरेस्ट भर्ती, सचिवालय भर्ती, विधानसभा भर्ती, दरोगा भर्ती के साथ साथ सहकारिता पर भी सवाल उठने लगे हैं. चर्चा सबसे पहले UKSSSC पेपर लीक मामले से शुरू हुई. जिसमें हाकम सिंह का नाम आने और उसकी गिरफ्तारी के बाद ये मामला पॉलिटिकल हो गया. इस मामले में जैसे-जैसे सफलता हाथ लगी वैसे ही सफेदपोशों से इसके तार जुड़ने लगे. मामले में विपक्ष आक्रामक हुआ और सीबीआई जांच की मांग उठने लगी. ये मामला अभी चल ही रहा था कि विधानसभा बैक डोर से हुई भर्तियों के मामले में धामी सरकार घिर गई. इसके बाद प्रदेश में एक के बाद भर्ती अनियमितता मामले सामने आए. जिस पर आज भी धामी सरकार बैकफुट पर है.

22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

विधानसभा भर्ती मामले में जिस तरह से रुख सरकार अपना रही है, उसके बाद अभी तक कोई एक्शन किसी पर होता दिखाई नहीं दे रहा है. अब लोगों के जहन में भी ये बात आने लगी है कि जिस तरह से पूर्व में हुए झोलझाल का हल्ला कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया, वैसे ही इन मामलों में भी होगा.

पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल, पूर्व सीएम ने की जांच की मांग

उत्तराखंड में घोटालों और फर्जीवाड़े का इतिहास: लंबे आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 में राज्य गठित किया गया. राज्य गठन के बाद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में पटवारी भर्ती घोटाला सामने आया. इस घोटाले में कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई तो हुई, लेकिन किसी भी राजनेता को इस मामले में कोई सजा नहीं हुई. साल 2002-03 में इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला भी काफी चर्चाओं में रहा. 11 साल बाद 2014 में इस मामले में संलिप्त पाए गए अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. हालांकि, इस पूरे मामले में तत्कालीन डीजीपी पीडी रतूड़ी से कई स्तर की पूछताछ तो हुई. लेकिन, कोई भी अधिकारी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

पढे़ं- अब VDO भर्ती घोटाले की जांच भी करेगी STF, UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश

प्रदेश में भुवन चंद्र खंडूड़ी के कार्यकाल में ढैंचा बीज प्रकरण सामने आया जो कई सालों तक काफी चर्चाओं में रहा. इस मामले में कई स्तर की जांच तो हुई. लेकिन, जांच रिपोर्ट के परिणाम सामने ही नहीं आए. साल 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के शासनकाल में चर्चाओं में स्टर्डिया जमीन घोटाले और जल विद्युत परियोजनाओं के आवंटन का मामला सामने आया. इस गड़बड़ी के मामले में पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने त्रिपाठी आयोग द्वारा निशंक को जारी नोटिस और त्रिपाठी आयोग को पावर प्रोजेक्ट मामले की जांच करने संबंधी सरकार के नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

साल 2013 में केदारघाटी में आई आपदा के बाद चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में आपदा किट घोटाला चर्चाओं में आया. घोटाला आपदा आने के बाद तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा के शासनकाल में सामने आया था. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के शासनकाल में केदारनाथ में आपदा आई थी, जिसके पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपए जारी किए थे. साल 2016 में हरीश रावत शासनकाल में एनएच-74 घोटाला चर्चाओं में आया. कई दौर की जांच के बाद इस मामले में संलिप्त पाए गए अधिकारियों पर केस फाइल हुए.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

यही नहीं, कुछ अधिकारियों को जेल में भी डाल दिया गया. बावजूद इसके किसी भी सफेदपोश को इस पूरे प्रकरण में सजा नहीं हुई. मामला के लीपापोती के लिए दो आईएएस अधिकारियों को कुछ समय के लिए निलंबित जरूर किया गया था. लेकिन, कुछ समय बाद ही दोनों अधिकारी बहाल कर दिए गए.

पढे़ं-विधानसभा का बैक डोर ढूंढने निकले राज्य आंदोलनकारी, मनमानी भर्तियों को लेकर कसा तंज

2016 में हरीश रावत सरकार में ही छात्रवृत्ति घोटाला भी खूब चर्चाओं में आया. जिसके बाद इस मामले में कई अधिकारियों से एसआईटी द्वारा पूछताछ तो कर रही है. लेकिन किसी दोषी अधिकारी या राजनेता तक एसआईटी के हाथ नहीं पहुंचे हैं. उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कामकाज पर 2017 से ही सवाल उठ रहे थे. लेकिन, इसी साल हुए साइकिल विवाद से बोर्ड की जमकर किरकिरी हुई.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

दरअसल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने साइकिल बांटने के दौरान शिविर में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने लोग भी शामिल थे. नियमानुसार साइकिलें सिर्फ उन्हीं श्रमिकों को मिलनी थी, जिनके श्रमिक कार्ड बने हुए थे. लेकिन, आधार कार्ड धारक श्रमिक को भी साइकिल दे दी गई. श्रम विभाग इस मामले की पहले जांच कर चुका है, जिसे शासन ने खारिज कर दिया है. अब पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है.

पढे़ं- विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी

इस साल पुस्तकालय घोटाला भी इस बार खूब चर्चाओं में रहा. नैनीताल हाईकोर्ट में सच्चिदानंद डबराल ने एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि साल 2010 में हरिद्वार में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक ने विधायक निधि से डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया. पुस्तकालय बनाने के लिए भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन और फाइनल पेमेंट तक हो गई, लेकिन आज तक धरातल पर किसी भी पुस्तकालय का निर्माण नहीं हुआ.

scams in uttarakhand
22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले

हरिद्वार में हुए कुंभ के दौरान इस साल कोरोना टेस्टिंग में घोटाला भी खूब चर्चाओं में रहा. कुंभ मेले में फर्जी तरीके से कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव बनाकर आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया. इस घोटाले के दो मुख्य आरोपी शरद पंत और मल्लिका पंत गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को SIT ने दिल्ली से गिरफ्तार किया.

पढे़ं- प्रेमचंद अग्रवाल बोले, 'विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार हुई, नहीं किया गया दिल्ली तलब'

हैरानी की बात ये है कि तमाम घोटालो में वो छोटे कर्मचारी तो खूब नापे गए, लेकिन बड़ी मछली हर बार या तो सत्ता की वजह से बच गयी या फिर अपने रसूख की वजह से उन पर कोई आंच नहीं आई. विधानसभा भर्ती मामले में भी आरएसएस से लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के नाम आ रहे हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में भी कुछ सफेदपोशों तक भी जांच की आंच पहुंच सकती है.

मगर इन सब मामलों में जिस तरह का एक्शन होता दिखाई दे रहा है, उससे लगता नहीं है कि सफेदपोशों पर किसी तरह की कोई आंच आएगी. UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक भले ही 31 गिरफ्तारियां हो गईं हो, मगर हाकम सिंह के अलावा किसी बड़े नाम पर अभी तक हाथ नहीं डाला गया है. वहीं, विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में भी लगभग ये ही हाल है. सीएम धामी ने पूरे मामले में विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर जांच कराने का आग्रह किया है.

धाकड़ साबित होंगे धामी: उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्ती अनियमितताओं और युवाओं को ठगने के आरोप धामी सरकार पर लग रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी मामलों में जांच की बात कही है. विपक्ष इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें सीएम धामी की ओर हैं. सभी उनके एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में सीएम धामी ने जिस तरह से काम किया उससे युवा वर्ग उनके जुड़ा था, ऐसे में युवा वर्ग और बेरोजगारों को उम्मीद है कि सीएम धामी इस प्रकरण में भी कोई धाकड़ फैसला लेंगे, अब वो धाकड़ फैसला क्या होगा ये तो देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.