ETV Bharat / state

मार्च में होगा मसूरी टनल का शिलान्यास, नितिन गडकरी ने गणेश जोशी को दिया आश्वासन - गडकरी से मिले गणेश जोशी

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी के लिए स्वीकृत तीन किलोमीटर लंबी टनल का शिलान्यास मार्च 2023 में किया जाएगा. ये जानकारी उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी है. गणेश जोशी ने दिल्ली में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान गडकरी ने गणेश जोशी को ये आश्वासन दिया.

Mussoorie tunnel
मसूरी समाचार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:16 AM IST

मसूरी: प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की. जोशी ने मसूरी के लिए स्वीकृत 03 किलोमीटर लम्बी टनल के शिलान्यास के लिए गडकरी से समय मांगा. विदित हो कि यह सुरंग आईटीबीपी अकादमी से प्रारंभ होकर आईएएस अकादमी तक जाएगी. इसके साथ ही, मंत्री गणेश जोशी ने नितिन गडकरी से किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का भी अनुरोध किया.

मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया कि देहरादून से किमाड़ी मोटर मार्ग, जो देहरादून मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है, को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से देहरादून मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. चूंकि पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष भर सैलानियों का आवागमन होता है और अप्रैल से नवम्बर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यह मार्ग यात्रा रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है, अतः ऐसी स्थिति में देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से सैलानियों और श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को लाभ होगा.

मंत्री ने कहा कि इस मोटर मार्ग के एक छोर पर देहरादून के शिमला बाईपास चौक तक वर्तमान में एनएच है. दूसरे छारे पर मसूरी में सुरंग निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिसे एनएच द्वारा बनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति लगभग 30 किमी लम्बाई के देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से यहां एक ओर देहरादून मसूरी मोटर मार्ग में यातायात सुचारू रहेगा. वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली से देहरादून होते हुए गंगोत्री यमुनोत्री की यात्रा करने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मसूरी टनल का शिलान्यास मार्च माह में किया जायेगा. उन्होंने किमाड़ी मार्ग को राजमार्ग बनाए जाने पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मसूरी: प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की. जोशी ने मसूरी के लिए स्वीकृत 03 किलोमीटर लम्बी टनल के शिलान्यास के लिए गडकरी से समय मांगा. विदित हो कि यह सुरंग आईटीबीपी अकादमी से प्रारंभ होकर आईएएस अकादमी तक जाएगी. इसके साथ ही, मंत्री गणेश जोशी ने नितिन गडकरी से किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का भी अनुरोध किया.

मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया कि देहरादून से किमाड़ी मोटर मार्ग, जो देहरादून मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है, को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से देहरादून मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. चूंकि पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष भर सैलानियों का आवागमन होता है और अप्रैल से नवम्बर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यह मार्ग यात्रा रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है, अतः ऐसी स्थिति में देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से सैलानियों और श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को लाभ होगा.

मंत्री ने कहा कि इस मोटर मार्ग के एक छोर पर देहरादून के शिमला बाईपास चौक तक वर्तमान में एनएच है. दूसरे छारे पर मसूरी में सुरंग निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिसे एनएच द्वारा बनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति लगभग 30 किमी लम्बाई के देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से यहां एक ओर देहरादून मसूरी मोटर मार्ग में यातायात सुचारू रहेगा. वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली से देहरादून होते हुए गंगोत्री यमुनोत्री की यात्रा करने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मसूरी टनल का शिलान्यास मार्च माह में किया जायेगा. उन्होंने किमाड़ी मार्ग को राजमार्ग बनाए जाने पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.