ETV Bharat / state

NIS ने डोइवाला शुगर मिल की चीनी को दिया पहला स्थान, पूरे देश में भेजे जाएंगे सैंपल - डोइवाला न्यूज

कानपुर की नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट ने डोइवाला शुगर मिल की चीनी को गुणवत्ता के आधार पर पहला स्थान दिया है. वहीं, इंस्टीट्यूट इस मिल की चीनी को देश की सभी मिलों को भेजेगी.

NIS ने डोइवाला शुगर मिल की चीनी को दिया पहला स्थान.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:05 PM IST

डोइवाला: चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु होने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी की गुणवत्ता को नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने प्रथम स्थान दिया है. मिल की चीनी के सैंपल को पास करते हुए इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे देश की चीनी मिलों को भेजे जा रहे हैं.

NIS ने डोइवाला शुगर मिल की चीनी को दिया पहला स्थान.

डोइवाला शुगर कंपनी लिमिटेड में तैयार चीनी को नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर द्वारा मानकों के आधार पर प्रथम दर्जा दिया है. डोइवाला मिल की चीनी के नमूनों को पूरे देश की अन्य चीनी मिलों को सैंपल भेजे जा रहे हैं. नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने देश की सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि डोइवाला मिल द्वारा तैयार की जा रही चीनी सभी मानकों को पूरा करती है. एनएसआई द्वारा कहा गया कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार न करे.

ये भी पढ़ें: दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती, करोड़ों का बाजार ग्राहकों के लिए तैयार

डोइवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि बीती जुलाई में चीनी के स्टैंडर्ड को प्रमाणित करने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर की टीम ने डोइवाला चीनी मिल से चीनी के स्टैंडर्ड को नापने के लिए नमूने लिए गए थे. इसमें एस 30 और एम 30 के नमूने भी लिए गए थे. जांच में डोइवाला की चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी के नमूने स्टैंडर्ड मांगों के अनुसार पाए गए. नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट द्वारा देश की सभी चीनी मिलों को ये नमूने भेजे जा रहे हैं. चीनी मिलों को कहा गया है कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार न करें.

डोइवाला: चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु होने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी की गुणवत्ता को नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने प्रथम स्थान दिया है. मिल की चीनी के सैंपल को पास करते हुए इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे देश की चीनी मिलों को भेजे जा रहे हैं.

NIS ने डोइवाला शुगर मिल की चीनी को दिया पहला स्थान.

डोइवाला शुगर कंपनी लिमिटेड में तैयार चीनी को नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर द्वारा मानकों के आधार पर प्रथम दर्जा दिया है. डोइवाला मिल की चीनी के नमूनों को पूरे देश की अन्य चीनी मिलों को सैंपल भेजे जा रहे हैं. नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने देश की सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि डोइवाला मिल द्वारा तैयार की जा रही चीनी सभी मानकों को पूरा करती है. एनएसआई द्वारा कहा गया कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार न करे.

ये भी पढ़ें: दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती, करोड़ों का बाजार ग्राहकों के लिए तैयार

डोइवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि बीती जुलाई में चीनी के स्टैंडर्ड को प्रमाणित करने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर की टीम ने डोइवाला चीनी मिल से चीनी के स्टैंडर्ड को नापने के लिए नमूने लिए गए थे. इसमें एस 30 और एम 30 के नमूने भी लिए गए थे. जांच में डोइवाला की चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी के नमूने स्टैंडर्ड मांगों के अनुसार पाए गए. नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट द्वारा देश की सभी चीनी मिलों को ये नमूने भेजे जा रहे हैं. चीनी मिलों को कहा गया है कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार न करें.

Intro:डोईवाला
डोईवाला चीनी मिल की चीनी एनएसआई से पास
पूरे देश की चीनी मिलों को भेजे जा रहे डोईवाला शुगर मिल कंपनी के चीनी के सैंपल ।

डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र के सुरु होने का अभी कुछ समय बाकी है लेकिन डोईवाला चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी की गुणवत्ता को प्रमाणित करने वाली संस्थान नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने डोईवाला कि चीनी मिल में तैयार चीनी को गुणवत्ता में प्रथम स्थान दिया है और डोईवाला चीनी मिल के चीनी के सैंपल को पास करते हुए सैंपल पूरे देश की चीनी मिलों को भेजे जा रहे हैं ।

डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड में तैयार चीनी नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर द्वारा चीनी के मानकों के अनुसार प्रथम आई है और डोईवाला कि चीनी मिल के चीनी के नमूनों को पूरे देश की अन्य चीनी मिलों को सैंपल भेजे जा रहे हैं और नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर ने देश की सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि डोईवाला चीनी मिल द्वारा तैयार की जा रही चीनी के स्टैंडर्ड के अनुसार ही चीनी तैयार करें और एनएसआई द्वारा कहा गया कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार ना करें ।


Body:डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि विगत जुलाई में चीनी के स्टेंडर्ड को प्रमाणित करने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर की टीम द्वारा डोईवाला चीनी मिल से चीनी के स्टैंडर्ड को नापने के लिए नमूने लिए गए थे जिसमें एस 30 ओर एम 30 के नमूने भी लिए गए थे और जांच में डोईवाला कि चीनी मिल द्वारा तैयार चीनी के नमूने चीनी के स्टैंडर्ड मांगों के अनुसार प्रथम आए हैं और नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट द्वारा देश की सभी चीनी मिलों को यह नमूने भेजे जा रहे हैं और चीनी मिलों को कहा गया है कि इससे कम स्टैंडर्ड की चीनी कोई भी चीनी मिल तैयार ना करें


Conclusion:शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कानपुर के द्वारा डोईवाला कि चीनी का कलर और दाने का साइज भी चीनी के मानकों के अनुसार खरा उतरा है ।

बाइट मनमोहन सिंह रावत अधिशासी निदेशक डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.