गुजरात चुनाव को लेकर अमरेली में पीएम मोदी की जनसभा: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. वहीं, बीजेपी की ओर से अब खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. ऐसे में आज पीएम मोदी अमरेली में जनसभा करने जा रहे हैं.
राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण: मुख्यमंत्री धामी अल्मोड़ा दौरे पर हैं. वे आज सुबह 9 बजे यहां राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद वे एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ 'उत्तराखंड राज्य श्रेष्ठ राज्य होगा' विषय पर संवाद करेंगे. वहीं, इसके बाद वे पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
डोल आश्रम जाएंगे मुख्यमंत्री धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा के लमगड़ा स्थित डोल आश्रम में राष्ट्र सेविका समिति के माध्यम से आयोजित अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
सीएम धामी दिल्ली में करेंगे रोड शो: पंतनगर से सीएम पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यहां वे नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शांति मार्ग से श्रीराम चौक मंड़ावली तक रोड शो में हिस्सा लेंगे.
आवेदन की अंतिम तिथि आज: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पटवारी/लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं. यूकेपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 563 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 391 रिक्तियां पटवारी के पद के लिए और 172 लेखपाल के पद के लिए हैं. ऐसे में आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज: आज से कतर में फुटबॉल के ‘महाकुंभ’ फीफा वर्ल्ड कप-2022 की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का उद्धाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बायत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा.
India vs New Zealand मैच: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. वहीं, वेलिंगटन में इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना कोई गेंद डाले ही रद्द कर दिया गया था.
उत्पन्ना एकादशी व्रत: आज उत्पन्ना एकादशी का व्रत को रखा जाएगा. उत्पन्ना एकादशी व्रत अगहन महीने के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को करते हैं. पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु से देवी एकादशी प्रकट यानी उत्पन्न हुई थी. इसी के बाद से एकादशी व्रत शुरू हुआ था. इसे प्राकट्य और उत्पत्तिका एकादशी भी कहा जाता है. शास्त्रों में एकादशी तिथि के कुछ विशेष उपायों का वर्णन मिलता है. जो धन, सुख, सौभाग्य, शत्रु को पराजित और संतान प्राप्ति के लिए बहुत फलदायी माने गए हैं.