Chhath Puja 2022: आज उत्तर भारत के महापर्व छठ व्रत का तीसरा दिन. आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
पीएम का गुजरात दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आज पीएम दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे. वो दोपहर 2.20 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वहां से वो दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 4.40 बजे एकतानगर (केवडिया) हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में रात बिताएंगे.
हिमाचल विधानसभा चुनाव: आज से बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल हैं.
रन फॉर यूनिटी का आयोजन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 7 बजे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फॉर यूनिटी एवं रन अर्गेस्ट ड्रग्स पर आधारित उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा आयोजित "देहरादून मैराथन में प्रतिभाग.
हिमाचल प्रचार में सीएम धामी-धन सिंह: बीजेपी की ओर से हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी संयुक्त रूप से पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम धामी चौपाल, पच्छाद, पांवटा साहिब और धन सिंह रावत रोहड़ू, जब्बल कोटखाई में प्रचार करेंगे.
Dehradun Marathon: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित देहरादून मैराथन में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर और युवा रैपर गौरव मनकोटी अपनी प्रस्तुति देंगे. देहरादून मैराथन के इस चौथे संस्करण में 12 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे. अभी तक 104 विदेशी एथलीट और भारत के विभिन्न राज्यों के 13,540 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. उत्तराखंड को साल 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
स्पाइसजेट फिर भरेगी उड़ान: भारतीय विमानन नियामक DGCA ने स्पाइसजेट पर लगे 50% उड़ान संचालित करने के प्रतिबंध को हटा लिया है, जिसके बाद आज से स्पाइसजेट की फ्लाइट पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकती है.