1. Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. आज पहला मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स बीच खेला जाएगा. शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा.
2. जिबूती यात्रा पर वी मुरलीधरन: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन आज से दो दिवसीय जिबूती गणराज्य की यात्रा पर जाएंगे. यात्रा के दौरान भारत और जिबूती के बीच राजनयिक एवं अधिकारिक/सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट देने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
3. जल विद्युत परियोजनाओं के लिए मंजूरी लेंगे धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज यहां वो राज्य की 17 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी के लिए जल शक्ति मंत्री से बात करेंगे. दरअसल, आज किसाऊ बहुउद्देश्यीय परियोजना को लेकर मंत्रालय में बैठक है.
4. UKSSSC पेपर लीक पर सुनवाई: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रश्नपत्र लीक मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था और परीक्षा में किस-किस की नियुक्ति कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर जवाब पेश करने को कहा है.
5. मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कई स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. पर्वतीय इलाकों- नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ बौछार, आकाशीय बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं.
6. ऐतिहासिक राम बारात: ताजनगरी आगरा में आज उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात निकाली जाएगी. राम बारात में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह से आकर शामिल होंगे. पिछले 2 साल कोरोना महामारी के चलते राम बरात और रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था.
7. CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 2022 के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई अंतिम तारीख आज तक है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने और कैट के लिए साइन अप करने के लिए iimcat.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. कैट 2022 की परीक्षा 27 नवंबर को होनी है.
8. Indira Ekadashi 2022: पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व होता है. अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी का व्रत पितरों को मोक्ष दिलाता है, साथ ही जातक के जीवन के सारे पाप खत्म हो जाते हैं.