1. जर्मनी के लिए रवाना होंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के लिए रवाना होंगे. यहां पर चासंलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत क्षेत्र समेत कई वैश्विक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हो सकती है.
2. समर्थन अभियान शुरू करेंगी मुर्मू: नामांकन दाखिल करने के बाद NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज से राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने में मदद के लिए राजनीतिक दलों से समर्थन के लिए अपना अभियान शुरू करेंगी.
3. अग्निपथ योजना: लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच आज नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आएगा. सेना भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी.
4. काला दिवस मनाएगी बीजेपी: आज प्रदेशभर में काला दिवस मनाएगी बीजेपी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में लगे आपातकाल के विरोध में ये दिवस मनाया जाएगा. आपातकाल में उत्पीड़न झेलने और जेल गए लोगों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.
5. उधमसिंह नगर दौरे पर सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधमसिंह नगर के दौरे पर रहेंगे. बीजेपी द्वारा आपातकाल की तिथि को काला दिवस के रूप में मनाए जाने व लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में भाग लेंगे. सीएम धामी आपातकाल के दौरान जेल गए सेनानियों को सम्मानित करेंगे. यह सम्मान कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा. सीएम धामी साथ जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
6. चुनाव खर्च का ब्योरा: उत्तराखंड के चुनाव में प्रत्याशी उतारने वाले करीब 41 क्षेत्रीय दलों को चुनाव आयोग ने आय-व्यय की सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं. आज इसकी लास्ट डेट है, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
7. ज्योतिष की ऑनलाइन काउंसलिंग: उत्तराखंड मुक्त विवि में ज्योतिष विषय का एक हफ्ते का ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम आज से शुरू होगा. विवि ने पूरा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वर्कशॉप सुबह 10 से 1 बजे और दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक आयोजत होगी.
8. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार, आज मानसून राज्य में पहुंच सकता है. ऐसे में खासतौर पर 5 जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है.