- बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि आज
आज संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इसके लिए प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होंगे.
- जेपी नड्डा का उत्तराखंड में तीसरा दिन, बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का आज तीसरा दिन है. वह बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तय की जाएगी.
- हाई कोर्ट के जज मनोज कुमार का चमोली भ्रमण
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी आज चमोली जनपद भ्रमण रहेंगे. सुबह 10 बजे थराली पहुंचकर वो न्यायालय सिविल जज (जूडि) थराली के नवनिर्मित न्यायालय भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 11.30 बजे थराली से कौसानी के लिए प्रस्थान करेंगे.
- कुंभ कार्यों का जायजा लेंगे दीपक रावत
हरिद्वार में मेला अधिकारी दीपक रावत आज अखाड़ों में हो रहे कुंभ के लिए कार्यों का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि आगामी वर्ष की शुरुआत में हरिद्वार कुंभ का आयोजन होना है.
- कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल
रामनगर के लखनपुर में आज कांग्रेसी केंद्र सरकार के किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार का पुतला दहल करेंगे.
- पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ कैंप
- पिथौरागढ़ शहर में आज स्वास्थ्य विभाग नगर के विभिन्न स्थानों पर हेल्थ कैंप लगाएगा. इस दौरान लोगों के कोरोना सैम्पल लिए जाएंगे.
- किसान आंदोलन के समर्थन में आप का धरना
कृषि कानून को लेकर किसान 11 वें दिन भी धरने पर डटे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज किसान आंदोलन के समर्थन में पिथौरागढ़ के गांधी चौक पर धरना देंगे.
- कृषि कानून को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता की प्रेसवार्ता
कृषि कानून को लेकर किसान 11 वें दिन भी धरने पर डटे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी किसानों का समर्थन दे रही है. काशीपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मुक्ता सिंह किसानों की समस्याओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.