काशी तमिल संगमम का पीएम करेंगे उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का आज उद्घाटन करेंगे. ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों- तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है.
गुजरात में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता आज गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. ऐसे में आज पीएम मोदी गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.
एमसीडी चुनाव में नामांकन वापसी की अंतिम तारीख: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है. इसके बाद एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कार्य जोर पकड़ेगा. जिसके बाद सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कार्य में जुट जाएंगे.
बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद: चारधाम में प्रमुख बदरीनाथ धाम के आज कपाट शीतकाल के लिए बंद (Badrinath kapat closed) होंगे. ऐसे में आज विधि विधान के साथ दोपहर 3 बजकर 35 मिनट में भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. 15 नवंबर से पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
चंपावत में रहेंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज चंपावत में रहेंगे. जहां वे जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में प्रथम सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा आजीविका महोत्सव एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, प्रबुद्ध/वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद भी करेंगे. 'मुख्य सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 'जन संवाद' और महिला संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे.
अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अल्मोड़ा के हवालबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे. इसके बाद व्यापार मंडल व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे. वहीं, आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे. जबकि, अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
विश्व धरोहर सप्ताह: भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से 19 से 25 सितंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है. विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत आज सभी ऐतिहासिक स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा. देशी और विदेशी पर्यटक ऐतिहासिक स्मारकों का नि:शुल्क दीदार कर सकेंगे लेकिन ताजमहल के मुख्य गुंबद यानी शाहजहां मुमताज की असली कब्रों को देखने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा.
ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धाः मध्यप्रदेश के इंदौर में 19 नंवबर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा (All India FIDE Rating Chess Tournament) का आयोजन होगा. इसमें देशभर से 200 खिलाड़ी भाग लेंगे.