नवरात्र आज से शुरू: आज से घटस्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन लोग माता की चौकी, अखंड ज्योति व देवी प्रतिमा भी स्थापित करते हैं. नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है. आज सुबह 6:11 बजे से 07:51 बजे तक कलश की स्थापना की जा सकती है. वहीं, अभिजित मुहूर्त में सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 तक भी कलश स्थापना पूजा की की जा सकती है.
CUET PG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज CUET PG 2022 Result घोषित किया जाएगा. शाम चार बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET PG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
सावधान रथ यात्रा का आगाज: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आज से 'सावधान रथ यात्रा' रैली निकालने जा रहे हैं. इस रैली के माध्यम से वह अति पिछड़ी, दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान करेंगे. रैली के माध्यम से वह पार्टी के प्रमुख मुद्दे जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लागू कराना, दवाई और पढ़ाई मुफ्त जैसे मुद्दों को उठाएंगे.
अग्रसेन जयंती पर छुट्टी: चंडीगढ़ में आज सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. यह छुट्टी महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर की गई है. इस संबंधित चंडीगढ़ यूटी प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत चंडीगढ़ में 26 तारीख को शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.