पीएम मोदी का पंजाब-हरियाणा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हरियाणा का दौरा करेंगे और स्वास्थ्य से जुड़ी दो योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, वो मोहाली की यात्रा करेंगे और दोपहर लगभग 2 बजे के बाद मुल्लांपुर, नई चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद सुनवाई: यूपी के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में बहस पूरी न हो पाने के कारण कोर्ट ने सुनवाई आगे जारी रखने को कहा था. मुकदमे की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मधु बाबू बहस के दौरान उपस्थित नहीं थे.
चीन में पढ़ाई करने वाले करें आवेदन: चीन के कोविड संबंधी वीजा प्रतिबंधों की वजह से भारत से पढ़ाई के लिए चीन नहीं जा सकने वाले छात्रों के वीजा की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इसको लेकर चीनी दूतावास ने संबंधित जानकारी और दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक चीनी वीजा के लिए आवेदक नई दिल्ली में चीनी वीजा आवेदन सेवा केंद्र की वेबसाइट https://bio.visaforchina.org/DEL2_EN/ पर लॉग इन कर सकते हैं और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना वीजा आवेदन भर सकते हैं. इसके साथ ही चीनी वीजा ऑनलाइन फॉर्म भरने की पुष्टि भी करनी होगी.
रामायण यात्रा ट्रेन रद्द: भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के आज से चलाई जाने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन को आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रद्द कर दिया है. इसकी वजह यात्रियों की संख्या कम होना बताया गया है. भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज की यह दूसरी ट्रेन थी.
मौसम अलर्टः मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, साउथ वेस्ट मध्य प्रदेश और साउथ गुजरात, साउथ वेस्ट राजस्थान में आज भारी बारिश रहेगी. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 24 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 23 और 24 अगस्त को तेज बरसात हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने आज देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में कहीं कहीं तीव्र बौछार व कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
कोटद्वार में अग्निपथ भर्ती: गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में इन दिनों अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में आज पौड़ी गढ़वाल जिले में सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण के युवा भर्ती में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, कुमाऊं में नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी.
गरुड़ाबाज में कांग्रेस का प्रदर्शन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ आज सीएम हरीश रावत और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा में सुबह साढ़े 10 बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे. गरुड़ाबांज स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान निर्माण कार्य रोकना और क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध करने के आरोप में कांग्रेस ये प्रदर्शन करेगी.
CUET UG 2022 फेज 6 की परीक्षा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से Common University Entrance Test (CUET UG) चरण 6 की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा 30 अगस्त तक चलेगी. CUET UG परीक्षा 2022 के लिए कुल 2.86 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे. CUET परीक्षा भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत: भाद्रपद यानी भादों के महीने का पहला प्रदोष व्रत आज. मान्यता है कि प्रदोष व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजन करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.