उज्बेकिस्तान जाएंगे रक्षा मंत्री: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्बेकिस्तान जाएंगे. वहां राजधानी ताशकंद में होने वाली एससीओ में शामिल रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही, अपने दौरे के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल निजामोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. राजनाथ सिंह इसके अलावा उज्बेकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा पर बैठक: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. 148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा. इस यात्रा को कांग्रेस की ओर से 2024 आम चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है.
सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली की अदालत आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की नई जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. जबकि उनकी पत्नी पूनम जैन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
शिंदे-ठाकरे की याचिका पर सुनवाई: महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है, जिसपर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
कोटद्वार में अग्निपथ भर्ती: गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के लिए कोटद्वार में जारी अग्निपथ भर्ती में पौड़ी जिले का नंबर. कोटद्वार, रिखणीखाल, पौड़ी तहसील के युवा लेंगे भर्ती में भाग. गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं, कुमाऊं मंडल के लिए आज नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भर्ती में हिस्सा लेंगे. रानीखेत कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं मंडल की भर्तियां हो रही हैं.
मौसम सामान्य: मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) की संभावना है. बारी मौसम सामान्य रहेगा.
CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करेगा. क्लास 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से 29 अगस्त तक होंगी और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल आज होगी. ये परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी.
गोवत्स द्वादशी व्रत: हिंदू धर्म में बच्चों की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए आज मां गोवत्स द्वादशी व्रत (Govatsa Dwadashi 2022) रखती हैं. इसे बछबारस (Bachbaras 2022) भी कहते हैं. ये व्रत भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि को किया जाता है. इस व्रत में महिलाएं गाय व बछड़ों की पूजा करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान के जीवन में खुशहाली बनी रहती है. वहीं, शास्त्रों में एकादशी के व्रत को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. इस साल वैष्णव अजा एकादशी आज मंगलवार को है जबकि अजा एकादशी का व्रत एक दिन पहले 22 अगस्त को रखा गया था. एकादशी व्रत का संबंध भगवान विष्णु से है.