कारगिल विजय दिवस 2022: भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ. इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है.
कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली से देहरादून लौटेंगे. जहां वे गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कारगिल शहीदों के श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सीएम धामी सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडीः कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी का एक और सम्मन पहुंचा है. 26 जुलाई यानी आज फिर सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी. इसको लेकर कांग्रेस ने फिर विरोध किया है. कांग्रेस ने आज शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने का आह्वान किया है.
देहरादून में कांग्रेस का सत्याग्रहः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है. देहरादून में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से घंटाघर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख कांग्रेसी सत्याग्रह करेंगे.
अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौराः गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी गुजरात पर पूरी नजर बनाए हुए है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से 26 जुलाई यानी आज गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और राजकोट में आप के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.