प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक
आज प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक होगी. इसमें संगठन को मजबूत करने और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की मानें तो मई तक महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.
मनराल स्टोन क्रशर पर सुनवाई
रामनगर के मनराल स्टोन क्रशर के अवैध रूप से संचालन मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाते क्रशर संचालन पर रोक लगा दी थी. मामले में सुनवाई 13 अप्रैल यानी आज होगी.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में उमस से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. दोनों दिन पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी है.
क्रू स्टेशन का उद्घाटन करेंगे चंदन राम दास
परिवहन एवं समाजकल्याण मंत्री चंदन राम दास का आज बागेश्वर के जॉलकांडे के वन विश्राम के नव निर्मित क्रू स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर एक बजे मंत्री बागेश्वर के विकास भवन पहुंचेगे. विकास भवन में मंत्री चंदन राम दास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
चीनी मिल का निरीक्षण करेंगे सौरभ बहुगुणा
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा आज लक्सर चीनी मिल का निरीक्षण करेंगे. जबकि, शाम 5 बजे सेवायोजन विभाग को आउटसोर्स एजेंसी देने को लेकर बैठक करेंगे.
हरिद्वार में स्नान पर्व
हरिद्वार में दो दिन बड़े स्नान पर्व होने जा रहे हैं. जिसे लेकर 13 और 14 अप्रैल को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. बैसाखी पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया है.
अमृत समागम का दूसरा दिन
दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय सम्मेलन 'अमृत समागम' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें साल भर पूरे देश में आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विचार विमर्श किया जा रहा है. आज समागम का दूसरा दिन है.
करौली दंगा पीड़ितों से मिलेंगे तेजस्वी सूर्या
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज करौली दंगा पीड़ितों से मिलेंगे. जहां वे मिलकर उनकी मदद का प्रयास करेंगे. उनके साथ राजस्थान के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया भी रहेंगे.
राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी
खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी जमशेदपुर में शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी में चल रहा है. आज दूसरा दिन है. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने छह चरणों में खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कुल 75 लाख रुपए की राशि मंजूर की है.
IPL में भीड़ेंगे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स
आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में होगा.