बीजेपी संसदीय दल बैठक: दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. पार्टी ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से बैठक में उपस्थित रहने को कहा है. बीजेपी इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.
अब विधान परिषद की लड़ाई: यूपी विधानसभा चुनावों के बाद अब विधान परिषद में बहुमत की लड़ाई तेज हो गई है. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. इसके बाद 9 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन: होली मिलन कार्यक्रम के तहत आज देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन कार्यक्रम रखा गया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कुंभ कोरोना फर्जी टेस्टिंग मामला: हरिद्वार महाकुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग में हुए फर्जीवाड़े के मामले में आरोपियों की तरफ से दायर जमानत याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी. इस मामले में फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर और आरोपी शरत पंत व मलिका पंत को कोई राहत नहीं मिली है.
दून में होम एग्जाम: देहरादून जिले के सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाएं आज से शुरू हो जाएंगी. इस बार कोरोना के लिए कोई विशेष गाइडलाइन नहीं है. ऐसे में स्कूलों को अपने स्तर से ही इसका ख्याल रखना होगा.
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी डेट: आयकरदाताओं के लिए आयकर रिटर्न ITR दाखिल करने की लास्ट डेट आज. इनकम टैक्स पोर्टल पर परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) और आधार के जरिए लॉग इन करके आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
महिला विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: ICC महिला वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया की निगाहें वेस्टइंडीज को हराकर चौथी जीत कायम करने पर होगी. वेस्टइंडीज महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के विश्व कप का 14वां मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे से शुरू होगा. मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेला जाएगा.
भौम प्रदोष व्रत: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन यानि आज भौम प्रदोष व्रत मनाया जाएगा. इस बार पड़ने वाला प्रदोष व्रत मंगलवार को है. मंगलवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहते हैं. भौम प्रदोष व्रत करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और भूमि गृह में सुख शांति की प्राप्ति होती है.