- पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे. दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से मलदहिया से लहुराबीर, मैदागिन, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गौदोलिया होते हुए BHU तक रोड शो करेंगे.
- धामी का वाराणसी दौरा
उत्तर प्रदेश के सातवें और अंतिम चरण से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज वाराणसी का दौरा करेंगे. वो यहां प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे. 7 मार्च को यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग होगी.
- IFS राजीव भरतरी स्थानांतरण मामला
उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए गए वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब-तलब किया है.
- बार कांउसिल चुनाव
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व 9 समितियों के चुनाव आज होगा. आज नैनीताल हाईकोर्ट परिसर में दोपहर 1 से 2 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होगी. मतदान में बार काउंसिल के 20 सदस्य व महाधिवक्ता हिस्सा लेंगे.
- पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
आज दोपहर 1 बजे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु देहरादून में प्रेस वार्ता करेंगे. उत्तराखंड में भी 80 हजार से ज्यादा कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
- लालू यादव की जमानत पर सुनवाई
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका को लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद को चारा घोटाला के रांची के डोरंडा मामले में 5 साल की सजा और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
- SIDBI में ग्रेड ए के 100 पदों पर वैकेंसी
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक SIDBI ने सहायक प्रबंधक के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. उम्मीदवार 24 मार्च 2022 तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर विजिट करना होगा.
- CISF में नौकरी पाने का अंतिम मौका
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल/फायर के 1,149 पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसमें अभ्यर्थी के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से जारी है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई विभिन्न राज्यों में होंगी.
- फुलैरा दूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में आज से ही शुरू हो रहा होली का त्योहार. मथुरा और वृंदावन में फुलैरा दूज का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन से ही होली पर्व की शुरुआत होती है. फुलैरा दूज पर लोग श्री कृष्ण और राधारानी के संग फूलों की होली खेली जाती है.
- मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश का अनुमान है. नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ये बदलाव हो रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में 25 से 35 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
- आज से शुरू हो रही महिला क्रिकेट की जंग
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का बारहवां संस्करण आज से न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट की मेजबानी छह शहरों ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तोरंगा और वेलिंगटन में किया जाएगा. टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ बे ओवल में करेगी.
- वर्ल्ड वार्किंग चैम्पियनशिप-2022
मस्कट, ओमान में 4-5 मार्च को वर्ल्ड वार्किंग चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के तीन धावक भी शामिल हैं. सूरज पंवार 25 किलोमीटर रेस वार्किंग में व रेशमा पटेल 10 किलोमीटर रेस वार्किंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा नैनीताल के चंदन सिंह नेगी भी 35 किलोमीटर रेस वार्किंग में हिस्सा लेंगे.