'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' का अनावरण
आज पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में महान संत रामानुजाचार्य की 1000 वी जयंती के अवसर पर 120 किलो सोने व अन्य धातुओं से निर्मित 216 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' यानी समानता की मूर्ति के नाम से जाना जाएगा.
उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती करेंगे. वहीं, उधम सिंह नगर के किच्छा में किसानों से चर्चा भी करेंगे.
बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. आज यानी बसंत पंचमी के पर्व पर नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की जाएगी. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 1 मार्च शिवरात्रि के पर्व पर निर्धारित की जाएगी. जबकि, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा के अनुसार 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे.
बसंत पंचमी आज
माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन विद्या वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है. मां सरस्वती को पीला और सफेद रंग प्रिय है. इसलिए बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं.
इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय अंडर-19 टीम
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आगामी आज खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ है. भारतीय युवा अगर इस मुकाबले में विपक्षी टीम को शिकस्त देने में कामयाब होते हैं तो यह टीम इंडिया की पांचवीं आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब होगी.