राष्ट्रीय बालिका दिवस
आज देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है, इस वर्ष भारत में 14वां राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है. राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है. यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करता है.
PM करेंगे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी-कांग्रेस जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट
आज बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं. अब तक बीजेपी 59 और कांग्रेस 53 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
24 जनवरी को हर साल उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार आचार संहिता का पालन करते हुए ही स्थापना दिवस मनाया जाएगा. प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के रुप में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन
भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री 46 कोर्सेज के लिए हायरिंग कर रही है. नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय सेना TES 47 ऑनलाइन आवेदन लिंक आज से (24 जनवरी) 2022 से एक्टिव होगा. आवेदन के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान विषयों (गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री) में पास हो. साथ ही उम्मीदवार ने JEE (मेंस) परीक्षा पास हो. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र साढ़े 16 साल और अधिकतम उम्र साढ़े 19 साल होनी चाहिए.
उत्तराखंड मौसम का हाल
उत्तराखंड में आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने 2000 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग अनुसार प्रदेश में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड का सितम जारी रहेगा. हालांकि, उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है.
एशिया कप हॉकी
एशिया कप हॉकी में आज भारतीय महिला टीम अपने अंतिम पूल मैच में सिंगापुर से भिड़ेगी. दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम 26 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा.