- खटीमा में गरजेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
4 जनवरी यानी आज खटीमा में भाजपा की कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे. सीएम धामी ने सोमवार को खटीमा में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
- मणिपुर और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. मणिपुर में वो 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वो कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले नेशनल हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, मणिपुर में प्रधानमंत्री करीब एक हजार 850 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दो हजार 950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी पीएम करेंगे.
- विजय संकल्प यात्रा का समापन आज
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का आज समापन होगा. मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट खटीमा में इस कार्यक्रम का भव्य समापन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.
- विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने खटीमा जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम शहीद स्थल स्मारक पर पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे फिर राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के मैदान पर विजय संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत महिला समूहों और लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जाएगा.
- चौबट्टाखाल में हरीश रावत की जनसभा
पूर्व सीएम हरीश रावत पौड़ी के चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा सरकार द्वारा पांच सालों में बढ़ाई गयी महंगाई, बेरोजगारी और खनन माफिया प्रेमी व गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ रावत परिवर्तन के लिए हुंकार भरेंगे.
- सफाई कर्मियों का CM आवास कूच
11 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
- बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.
- ONGC Recruitment आवेदन की अंतिम डेट
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) में कुल 21 पदों पर आवेदन करने के लिए आज लास्ट डेट है. ओएनजीसी में एचआर एग्जीक्यूटिव के 15 पद और जनसंपर्क अधिकारी के 6 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - चौबट्टाखाल में हरीश रावत की जनसभा
खटीमा में गरजेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. मणिपुर और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी. विजय संकल्प यात्रा का समापन आज. विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने खटीमा जाएंगे सीएम धामी. चौबट्टाखाल में हरीश रावत की जनसभा. सफाई कर्मियों का CM आवास कूच. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today of uttarakhand
- खटीमा में गरजेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
4 जनवरी यानी आज खटीमा में भाजपा की कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे. सीएम धामी ने सोमवार को खटीमा में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
- मणिपुर और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. मणिपुर में वो 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वो कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले नेशनल हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, मणिपुर में प्रधानमंत्री करीब एक हजार 850 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दो हजार 950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी पीएम करेंगे.
- विजय संकल्प यात्रा का समापन आज
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का आज समापन होगा. मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट खटीमा में इस कार्यक्रम का भव्य समापन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.
- विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने खटीमा जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम शहीद स्थल स्मारक पर पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे फिर राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के मैदान पर विजय संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत महिला समूहों और लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जाएगा.
- चौबट्टाखाल में हरीश रावत की जनसभा
पूर्व सीएम हरीश रावत पौड़ी के चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा सरकार द्वारा पांच सालों में बढ़ाई गयी महंगाई, बेरोजगारी और खनन माफिया प्रेमी व गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ रावत परिवर्तन के लिए हुंकार भरेंगे.
- सफाई कर्मियों का CM आवास कूच
11 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
- बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.
- ONGC Recruitment आवेदन की अंतिम डेट
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) में कुल 21 पदों पर आवेदन करने के लिए आज लास्ट डेट है. ओएनजीसी में एचआर एग्जीक्यूटिव के 15 पद और जनसंपर्क अधिकारी के 6 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.