मन की बात करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. कार्यक्रम आकाशवाणी पर सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. यह मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा. मन की बात का फिर से प्रसारण रात 8 बजे होगा.
सर्वदलीय बैठक
सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. बैठक के दौरान कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की मांग और ईंधन की कीमतों में कमी जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय कार्यकारिणी की बैठक भी आज शाम होगी. एनडीए के नेताओं के दोपहर करीब 3 बजे मिलने की उम्मीद है. पीएम मोदी इस बैठक में शामिल रहेंगे. बैठक में शीतकालीन सत्र और कृषि कानूनों को वापस लेने पर चर्चा होगी.
हरिद्वार-ऋषिकेश दौरे पर राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Patanjali University Convocation) में शिरकत करेंगे. ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भी भाग लेंगे. इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे.
शहीद को श्रद्धाजंलि
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अशोक चक्र विजेता शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
पौड़ी-हरिद्वार में हरदा की जनसभा
आज दोपहर 12 बजे से पौड़ी के खणीखाल में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत. इसके बाद हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के लामग्रांट में भी जनसभा करेंगे हरीश रावत.
बार एसोसिएशन शताब्दी वर्ष
अल्मोड़ा बार एसोसिएशन को 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष आयोजित किया जा रहा है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान शामिल होंगे.
खलंगा मेला का आयोजन
47वां ऐतिहासिक खलंगा मेला देहरादून के सागर ताल नाला पानी में आयोजित किया जाएगा. मेला समिति बीते 46 वर्षों से सेना नायक बलभद्र थापा और उन वीरों और वीरांगनाओं की याद में इस मेले का आयोजन करता है जिन्होंने अक्टूबर--नवम्बर 1814 में ब्रिटिश सेना के एक के बाद एक कई आक्रमणों को विफल कर दिया था.
महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप
सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप आज से केरल के चार स्थलों पर खेली जाएगी. चैंपियनशिप का फाइनल नौ दिसंबर को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में 32 टीम भाग ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है. उत्तराखंड की टीम ग्रुप जी में है. उत्तराखंड के साथ मध्य प्रदेश, केरल, मिजोरम भी इसी ग्रुप में हैं.