ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

पौड़ी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. लखमा पास में SDRF चलाएगी रेस्क्यू अभियान. सुंदरढूंगा घाटी में लापता पर्यटकों का रेस्क्यू. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरदा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:00 AM IST

  • पौड़ी दौरे पर रहेंगे CM धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के दौरे पर रहेंगे. विकास भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा से हुए नुकसान पर बैठक करेंगे. विकासकार्यों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • लखमा पास में SDRF चलाएगी रेस्क्यू अभियान
    उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रैकर और 3 पोर्टर लापता हो गए थे. रेस्क्यू टीम को इलाके में आज 5 शव दिखे हैं. एक ट्रैकर मिथुन को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, शवों को लाने के लिए शुक्रवार को SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी.
    news today
    रेस्क्यू अभियान

  • सुंदरढूंगा घाटी में लापता पर्यटकों का रेस्क्यू
    बागेश्वर के सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, कफनी ग्‍लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता होने की सूचना है. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल की मानें तो रेस्क्यू टीम भेज दी गई है. आज रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.
    news today
    सुंदरढूंगा घाटी
  • आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरदा
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज से तीन दिन से आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे आपदा पीड़ितों से मुलाकात उनकी पीड़ा सुनेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    पूर्व सीएम हरीश रावत
  • आज से होगी बोर्ड की पुनःपरीक्षा
    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को दोबारा आवेदन करने का मौका दिया था. 11 विद्यार्थियों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया था. इसमें 10वीं के 5 विद्यार्थी और 12वीं के 6 विद्यार्थी शामिल थे. इनमें से 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन वापस ले लिया है. वहीं, अब कुल 8 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनकी परीक्षा 22 से 28 अक्टूबर तक चलेंगी, जिसमें 3 विद्यार्थी हाईस्कूल के और 5 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के परीक्षा देंगे.
    news today
    बोर्ड की पुनः परीक्षा

  • बियर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन का रोमांचक सफर
    बियर ग्रिल्स के एडवेंचर्स शो Into The Wild में अभिनेता अजय देवगन नजर आएंगे. इस शो में उनके हिस्सा लेने को लेकर काफी समय से चर्चा थी. जिसके बाद से अजय देवगन के फैंस बियर ग्रिल्स के साथ उनका एडवेंचर्स अवतार देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. एक्शन स्टार अजय देवगन को खतरों के खिलाड़ी बेयर ग्रिल्स के साथ शो में देखा जा सकेगा. अजय देवगन और बियर ग्रिल्स से जुड़ा Into The Wild एपिसोड 22 अक्टूबर यानी आज रिलीज होगा.
    news today
    बियर ग्रिल्स और अजय देवगन
  • महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमाघर
    कठोर नियम-शर्तों के साथ ठाकरे सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और नाट्यगृह खोलने की अनुमति दी है. दर्शकों के लिए मास्क, टीके की दोनों खुराकें और आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन टिक यानी सेफ जोन दिखाना अनिवार्य है. हालांकि सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में सिनेमाघर बंद रहेंगे.
    news today
    सिनेमा हॉल

  • गुजरात में सेवासेतू कार्यक्रम का 7वां चरण होगा आयोजित
    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के लोगों की जीवनावश्यक समस्याओं के निराकरण करने की गति को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए राज्यस्तर पर सेवासेतू कार्यक्रम का सातवां चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है. राज्य में इसके अंतर्गत 22 अक्टूबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 2500 सेवासेतू कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
    news today
    सेवासेतू कार्यक्रम

  • पौड़ी दौरे पर रहेंगे CM धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के दौरे पर रहेंगे. विकास भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा से हुए नुकसान पर बैठक करेंगे. विकासकार्यों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • लखमा पास में SDRF चलाएगी रेस्क्यू अभियान
    उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रैकर और 3 पोर्टर लापता हो गए थे. रेस्क्यू टीम को इलाके में आज 5 शव दिखे हैं. एक ट्रैकर मिथुन को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, शवों को लाने के लिए शुक्रवार को SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी.
    news today
    रेस्क्यू अभियान

  • सुंदरढूंगा घाटी में लापता पर्यटकों का रेस्क्यू
    बागेश्वर के सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, कफनी ग्‍लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता होने की सूचना है. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल की मानें तो रेस्क्यू टीम भेज दी गई है. आज रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.
    news today
    सुंदरढूंगा घाटी
  • आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरदा
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज से तीन दिन से आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे आपदा पीड़ितों से मुलाकात उनकी पीड़ा सुनेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    पूर्व सीएम हरीश रावत
  • आज से होगी बोर्ड की पुनःपरीक्षा
    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को दोबारा आवेदन करने का मौका दिया था. 11 विद्यार्थियों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया था. इसमें 10वीं के 5 विद्यार्थी और 12वीं के 6 विद्यार्थी शामिल थे. इनमें से 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन वापस ले लिया है. वहीं, अब कुल 8 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनकी परीक्षा 22 से 28 अक्टूबर तक चलेंगी, जिसमें 3 विद्यार्थी हाईस्कूल के और 5 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के परीक्षा देंगे.
    news today
    बोर्ड की पुनः परीक्षा

  • बियर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन का रोमांचक सफर
    बियर ग्रिल्स के एडवेंचर्स शो Into The Wild में अभिनेता अजय देवगन नजर आएंगे. इस शो में उनके हिस्सा लेने को लेकर काफी समय से चर्चा थी. जिसके बाद से अजय देवगन के फैंस बियर ग्रिल्स के साथ उनका एडवेंचर्स अवतार देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. एक्शन स्टार अजय देवगन को खतरों के खिलाड़ी बेयर ग्रिल्स के साथ शो में देखा जा सकेगा. अजय देवगन और बियर ग्रिल्स से जुड़ा Into The Wild एपिसोड 22 अक्टूबर यानी आज रिलीज होगा.
    news today
    बियर ग्रिल्स और अजय देवगन
  • महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमाघर
    कठोर नियम-शर्तों के साथ ठाकरे सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और नाट्यगृह खोलने की अनुमति दी है. दर्शकों के लिए मास्क, टीके की दोनों खुराकें और आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन टिक यानी सेफ जोन दिखाना अनिवार्य है. हालांकि सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में सिनेमाघर बंद रहेंगे.
    news today
    सिनेमा हॉल

  • गुजरात में सेवासेतू कार्यक्रम का 7वां चरण होगा आयोजित
    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के लोगों की जीवनावश्यक समस्याओं के निराकरण करने की गति को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए राज्यस्तर पर सेवासेतू कार्यक्रम का सातवां चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है. राज्य में इसके अंतर्गत 22 अक्टूबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 2500 सेवासेतू कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
    news today
    सेवासेतू कार्यक्रम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.