- दिल्ली जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार यानी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह करीब 8.30 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सीएम केंद्रीय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चौथी बार दिल्ली जा रहे हैं.
- मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज भी बारिश जारी रहेगी. खासकर कुमाऊं और गढ़वाल रीजन के जिलों में तेज बरसात के आसार हैं. इस दौरान राजधानी देहरादून, टिहरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बरसात के आसार हैं. बारिश के दौरान भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
- कांग्रेस सदस्यता अभियान
2022 के चुनाव निकट आते ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में अपना कुनबा बढ़ाने की मुहिम शुरू हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस में भी सदस्यता अभियान जारी है. आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कई लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
- नंदा देवी महोत्सव
श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों का दल आज ज्योलीकोट सडिय़ाताल क्षेत्र स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर से कदली वृक्ष लेकर दल नैनीताल पहुंचेगा. तल्लीताल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वृक्ष को वाहन से सूखाताल ले जाया जाएगा.
- ट्रैकिंग दल पहुंचेगा उत्तरकाशी
गंगोत्री-बदरीनाथ को जोड़ने वाले 5940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कालिंदी खाल पास ट्रैक की ट्रेकिंग के लिए बीती 31 अगस्त को कोलकाता के 10 ट्रैकर्स गंगोत्री से रवाना हुए थे. जिन्होंने बीती शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचकर इस कठिन ट्रैक की सफल ट्रेकिंग की. यह कालिंदी खाल ट्रैक को पार करने वाला 2019 के बाद पहला दल है. यह दल आज उत्तरकाशी पहुंचेगा.
- गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी आज गुजरात के लिए नए सीएम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. उस बैठक में ही नए सीएम पर मंथन होगा और फिर ऐलान कर दिया जाएगा. कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन मंडाविया और नितिन पटेल को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
- NTA नीट यूजी-2021 एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 आज. दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगा एग्जाम. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी. प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमैर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे.
- UAE ने हटाया बैन
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगाया बैन आज से हटा लिया है. यूएई की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA) और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने संयुक्त रूप से ये घोषणा की है. WHO से मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को ही यूएई जाने की अनुमति दी जाएगी.
- स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से पहली उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में किया जा रहा है. जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के मानकों को पूरा करेगा, उन खिलाड़ियों का चयन 27 से 29 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित होने वाली प्रथम नेशनल अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए होगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - uttarakhand rain alert
दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे कई लोग. कदली वृक्ष लेकर नैनीताल पहुंचेगा दल. गुजरात में बीजेपी विधायक दल की बैठक. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- दिल्ली जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार यानी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह करीब 8.30 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सीएम केंद्रीय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चौथी बार दिल्ली जा रहे हैं.
- मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज भी बारिश जारी रहेगी. खासकर कुमाऊं और गढ़वाल रीजन के जिलों में तेज बरसात के आसार हैं. इस दौरान राजधानी देहरादून, टिहरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बरसात के आसार हैं. बारिश के दौरान भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
- कांग्रेस सदस्यता अभियान
2022 के चुनाव निकट आते ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में अपना कुनबा बढ़ाने की मुहिम शुरू हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस में भी सदस्यता अभियान जारी है. आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कई लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
- नंदा देवी महोत्सव
श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों का दल आज ज्योलीकोट सडिय़ाताल क्षेत्र स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर से कदली वृक्ष लेकर दल नैनीताल पहुंचेगा. तल्लीताल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वृक्ष को वाहन से सूखाताल ले जाया जाएगा.
- ट्रैकिंग दल पहुंचेगा उत्तरकाशी
गंगोत्री-बदरीनाथ को जोड़ने वाले 5940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कालिंदी खाल पास ट्रैक की ट्रेकिंग के लिए बीती 31 अगस्त को कोलकाता के 10 ट्रैकर्स गंगोत्री से रवाना हुए थे. जिन्होंने बीती शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचकर इस कठिन ट्रैक की सफल ट्रेकिंग की. यह कालिंदी खाल ट्रैक को पार करने वाला 2019 के बाद पहला दल है. यह दल आज उत्तरकाशी पहुंचेगा.
- गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी आज गुजरात के लिए नए सीएम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. उस बैठक में ही नए सीएम पर मंथन होगा और फिर ऐलान कर दिया जाएगा. कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन मंडाविया और नितिन पटेल को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
- NTA नीट यूजी-2021 एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 आज. दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगा एग्जाम. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी. प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमैर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे.
- UAE ने हटाया बैन
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगाया बैन आज से हटा लिया है. यूएई की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA) और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने संयुक्त रूप से ये घोषणा की है. WHO से मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को ही यूएई जाने की अनुमति दी जाएगी.
- स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से पहली उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में किया जा रहा है. जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के मानकों को पूरा करेगा, उन खिलाड़ियों का चयन 27 से 29 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित होने वाली प्रथम नेशनल अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए होगा.